MP NHM Staff Nurse Recruitment 2022: 2284 पदों पर निकली भर्ती, पुरुष व महिला अभ्यर्थी करें अप्लाई

MP NHM Vacancy 2022: राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की तरफ से स्टाफ नर्स की नई भर्ती (MNP NHM Staff Nurse Vacancy) का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए 2284 स्टाफ नर्स के पद स्वीकृत किए गए है. महिला अभ्यर्थियों के 2056 पद है, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों हेतु स्टाफ नर्स के 228 पद है. एमपी एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती (MP NHM Staff Nurse Vacancy 2022) के लिए 25 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदनआमंत्रित किए गए है. इस भर्ती में संविदा पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जाएगी. वही आवेदन हेतु केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी ही पात्र होंगे.

मध्यप्रदेश एनएचएम स्टाफ नर्स वैकेंसी में 20 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. 21 से 43 वर्ष के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है. शैक्षणिक योग्यता बी.एससी नर्सिंग है. इसके अलावा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों को स्टाफ नर्स हेतु चयनित किया जाएगा. परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और सागर जिलों में आयोजित होगी. भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट के अंत में दिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते है.

Gender Total General EWS OBC SC ST
Male 2056 63 22 61 36 46
Female 228 556 205 555 329 411

Application Dates

  • Application Start Date: 25-11-2022
  • Application Last Date: 22-12-2022

Age Limit

स्टाफ नर्स भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित है. जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है, जबकि अन्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों व महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.

Age Limit
Category Upper Age
General Male 43 Years
EWS/OBC Male 48 Years
SC/ST Male 48 Years
Female 48 Years

Education Qualification

Eligibility For Male

  • 12th Pass.
  • B.Sc Nursing.
  • Registered In MP Nurses Registration Council

Eligibility For Female

  • 12th Pass.
  • B.Sc Nursing or General Nursing or ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षित.
  • Registered In MP Nurses Registration Council.

Selection Process

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन के तहत संपन्न होगी. अंत में फाइनल मेरिट जारी की जाएगी.

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List

Exam Pattern

  • MCQ Type Written Exam
  • Total Question: 100 Question
  • Total Marks: 100 Marks
  • Negative Marking: No

कोरोना काल में अस्थायी नर्स स्टाफ के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को 10 बोनस मार्क्स मिलेंगे.

How To Fill MP NHM Staff Nurse Online Form 2022

  1. MP NHM Staff Nurse Form भरने के लिए सबसे पहले राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट- mpnhm.samshrm.com पर जाएं.
  2. सबसे पहले वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  3. फिर Staff Nurse Apply Now पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Sign In करें.
  5. फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. सावधानीपूर्वक फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
  7. अंत में अपने फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल ले.
Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Short Notification Click Here
Registration Link Click Here
Apply Online Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP NHM Staff Nurse Vacancy 2022

Q. MP NHM Staff Nurse Salary कितनी है?

Ans. राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती में सैलरी 20 हजार रुपए प्रति महीने दी जाएगी.

Q. MP NHM Staff Nurse Syllabus 2022 PDF Download कैसे करें?

Ans. संविदा स्टाफ नर्स भर्ती का विस्तृत सिलेबस अभी जारी नही किया गया है.

Q. MP NHM Staff Nurse Exam Date क्या है.

Ans. एमपी संविदा स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा तिथि फिलहाल तय नहीं है.

Q. MP NHM Staff Nurse Admit Card कब आएगा?

Ans. MP NHM Staff Nurse Bharti का एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment