MP Group 5 Admit Card 2025 Download Link: यहां से एमपी ग्रुप 5 भर्ती का एडमिट कार्ड निकालें

MPESB Group 5 Admit Card 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप 5 भर्ती 2025 का एडमिट कार्ड आज 11 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया है. एमपी ग्रुप 5 के विभिन्न पदों की भर्ती का प्रवेश-पत्र ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज हुआ है. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे एमपी ग्रुप 5 भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

MP Group 5 Admit Card 2025 Direct Link

एमपी ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मदर नेम फर्स्ट 2 लेटर + आधार कार्ड लास्ट 4 डिजिट की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित हुए सेंटर का नेम और सेंटर का कोड लिखा रहेगा. इसके अलावा रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी भी लिखी होगी.

ग्रुप 5 की भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम टाइम 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:30 बजे का रहेगा. सेकंड शिफ्ट का टाइम 3:00 से 5:00 बजे तक का रहेगा. इस शिफ्ट हेतु रिपोर्टिंग का समय 12:30 बजे का रहेगा.

MP Group 5 Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download MP Group 5 Admit Card 2025

  1. एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट करें.
  3. अगले पेज में MP Group 5 Various Post Admit Card 2025 Link पर क्लिक कर दें.
  4. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, प्रश्न-पत्र कोड, मदर नेम फर्स्ट 2 लेटर + आधार कार्ड लास्ट 4 डिजिट और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें ग्रुप 5 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

MP Group 5 Recruitment 2025 Details

एमपी ग्रुप 5 भर्ती 2025 के जरिए कुल 2265 पदों को भरा जाएगा. यह सभी नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य समकक्ष पद रहेंगे.

MP Group 5 Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 30-12-2024
Application Last Date 13-01-2025
Correction Date 30 December 2024 To 18 January 2025
Exam Date 15 To 25 February 2025
Admit Card Release Date 11-02-2025

MP Group 5 Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Vacancy Increased Notice Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About MP Group 5 Admit Card 2025

Q. एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड आज 11 फरवरी 2025 को आ गया है.

Q. एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2025 कैसे निकालें ?

Ans. एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment