MP Abkari Constable Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें आबकारी आरक्षक का प्रवेश पत्र | MP Excise Constable Admit Card Download

MP Excise Constable Admit Card 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (MP Excise Constable Exam Admit Card) आज 17 फरवरी को रिलीज कर दिए गए है. MP Abkari Admit Card एमपीइएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जारी किए गए है. प्रत्येक कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 पहले डाउनलोड कर सकता है. एमपी आबकारी विभाग की आरक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा हेतु हमनें MP Excise Constable Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया हैं.

MP Excise Constable Admit Card 2023 Direct Link

भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 12 फरवरी को एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी थी. एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम और एग्जाम शहर की जानकारी अंकित थी. जो अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी चेक करना चाहते है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करकें अपनी एग्जाम सिटी चेक सकते हैं.

MP Excise Constable Exam City 2023 Direct Link

एमपी आबकारी आरक्षक के प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 पहले जारी किए जा रहे है. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षा में बैठने हेतु देशभर से कुल 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा हैं.

MP Excise Constable Exam City 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP Excise Constable Exam City 2023)

  1. MP Abkari Vibhag Exam City Check करने के लिए peb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर MP Excise Constable Exam City पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर ‘Search’ का बटन दबाएं.
  4. MP Abkari Exam City 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

MP Excise Constable Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MP Excise Constable Admit Card 2023)

  1. MP Excise Constable Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी में से किसी को एक चुन आगे बढे.
  3. अब MP Excise Constable Admit Card पर प्रेस करें.
  4. यहां Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Search पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर MP Abkari Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके MP Abkari Vibhag Admit Card Download कर लें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment