Maharashtra HSC Result 2024 Check Online: यहां से चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Maharashtra Board 12th Result 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल, पुणे (Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education) द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम (HSC Result 2024) आज 21 मई को जारी कर दिया गया है. ऑफिसियल वेबसाइट पर विद्यार्थियों की अंकतालिका दोपहर 1 बजे जारी कर दी गई है. बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- mahahsscboard.in पर जारी किया गया है. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर सीट नंबर और मदर नेम की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

Maharashtra HSC Result 2024 Direct Link

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा (Class 12th Exam 2024) का आयोजन 21 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया था. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित की गई थी. पहली पारी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजकर 10 मिनट तक था. वहीं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 10 मिनट तक रखा गया था. परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद अब 21 मई को बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 93.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हए है. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44% रहा. जबकि 91.60% लड़के पास हुए है.

  • Exam Date : 21 February To 19 March 2024
  • Result Date : 21 May 2024
  • Total Students : 15,13,909
  • Pass Percentage : 93.37%
  • Total Boys : 8,21,450
  • Boys Pass Percentage : 91.60%
  • Total Girls : 6,92,424
  • Girls Pass Percentage : 95.44%

Maharashtra Board HSC Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check Maharashtra Board HSC Result 2024)

  • Maharashtra HSC Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- mahahsscboard.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर HSC Examination Feb – 2024 Result ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Seat Number और Mother Name भरकर View Result पर क्लिक करें.
  • Maharashtra HSC Result 2024 मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print बटन को दबाएं.

Maharashtra HSC Result 2024 Kitne Baje Aayega (Maharashtra HSC Result 2024 Date & Time)

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (MSBSHSE) द्वारा आज 21 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम (HSC Result 2024) जारी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा एचएससी का रिजल्ट वेबसाइट पर आज दोपहर 1 बजे पर जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर 1 बजे के बाद रिजल्ट चेक कर सकते है.

Maharashtra HSC Exam 2024 Total Students Appeared

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित HSC Exam 2024 के लिए कुल 15 लाख 13 हजार 909 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. जिसमें 8 लाख 21 हजार 450 छात्र और 6 लाख 92 हजार 424 छात्राएं शामिल है. विज्ञान वर्ग (Science Stream) में सर्वाधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे. साइंस स्ट्रीम में 7 लाख 60 हजार 46 विद्यार्थी है. वहीं आर्ट्स में 3 लाख 81 हजार 982 विद्यार्थी और कॉमर्स स्ट्रीम में 3 लाख 29 हजार 905 विद्यार्थी है.

  • Total Students : 15,13,909
  • Total Boys : 8,21,450
  • Total Girls : 6,92,424
  • Total Students In Science Stream : 7,60,046
  • Total Students In Arts Stream : 3,81,982
  • Total Students In Commerce Stream : 3,29,905

Maharashtra HSC Passing Marks 2024

महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में पास होने हेतु विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. 35 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाएगा.

Maharashtra HSC Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 21 February To 19 March 2024
Result Date 21 May 2024

Maharashtra HSC Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Maharashtra HSC Result 2024

Q. Is the Maharashtra HSC result declared?

Ans. Yes, Maharashtra Board Announced HSC Result Today On 21st May 2024.

Q. How to check Maharashtra board result?

Ans. Check Maharashtra Board HSC Result From mahahsscboard.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment