Maha TAIT Hall Ticket 2025 Download: यहां से महाराष्ट्र टेट का हॉल टिकट निकालें

Maha TAIT Hall Ticket 2025: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक अभियोगिता व बुद्धिमत्ता परीक्षा (Teacher Aptitude And Intelligence Test) 2025 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र टेट का हॉल टिकट आज 25 मई 2025 को जारी कर दिया गया है. हॉल टिकट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Maha TAIT Hall Ticket 2025 Direct Link

महाराष्ट्र टीचर एप्टीट्युड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट 2025 का प्रवेश-पत्र ऑफिसियल वेबसाइट- mscepune.in पर जारी हुआ है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड में सेंटर नाम, एड्रेस, रोल नंबर, एग्जाम टाइम, रिपोर्टिंग टाइम इत्यादि जानकारी देखनें को मिलेगी.

महाराष्ट्र टेट 2025 की परीक्षा 27 मई से 5 जून 2025 तक होगी. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. टेट परीक्षा में एप्टीट्युड के 120 और इंटेलिजेंस के 80 प्रश्न होंगे. एग्जाम मोड ऑनलाइन रहेगा.

Maha TAIT Subject Wise Exam Pattern 2025

महाराष्ट्र टीचर एप्टीट्युड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट में इंग्लिश और मराठी लैंग्वेज के 15-15 प्रश्न होंगे. जनरल नॉलेज, चाइल्ड साइकोलॉजी एंड पेडागोजी और क्वान्टिटेटिव एप्टीट्युड के 30-30 प्रश्न होंगे. इसके अलावा रीजनिंग एबिलिटी के 80 प्रश्न होंगे.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English Language 15 15
Marathi Language 15 15
General Knowledge 30 30
Child Psychology And Pedagogy 30 30
Quantitative Aptitude 30 30
Reasoning Ability 80 80
Total 200 200

Maha TAIT Hall Ticket 2025 Kaise Download Kare ? How To Download Maha TAIT Hall Ticket 2025

  1. महाराष्ट्र टेट हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- mscepune.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Maha TAIT Hall Ticket 2025 Link पर क्लिक कर दें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर महाराष्ट्र टेट का एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके Maha TAIT Hall Ticket Download कर लें.

Maha TAIT Hall Ticket 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 26-04-2025
Application Last Date 14-05-2025
Exam Date 27 May To 05 June 2025
Admit Card Release Date 25-05-2025

Maha TAIT Hall Ticket 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Hall Ticket Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Maha TAIT Hall Ticket 2025

Q. Maha TAIT Hall Ticket 2025 Kab Aayega ?

Ans. Maha TAIT Hall Ticket Release Date 25 मई 2025 है.

Q. Maha TAIT Hall Ticket 2025 Download Kaise Kare ?

Ans. Maha TAIT Hall Ticket Download ऑफिसियल वेबसाइट- mscepune.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment