Maha TAIT Hall Ticket 2023 Download: महाराष्ट्र टीएआईटी का प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड @mscepune.in

Maha TAIT Admit Card 2023: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन, पुणे द्वारा शिक्षक योग्यता और बुद्धि परिक्षण 2023 का हॉल टिकट (Maha TAIT Hall Ticket) जारी कर दिया गया है. Maharashtra Teacher Aptitude and Intelligence Test Hall Ticket महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट- mscepune.in पर अपलोड किया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमनें नीचे Maha TAIT Hall Ticket Download Direct Link दे दिया हैं.

Maha TAIT Hall Ticket 2023 Direct Link

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, शिक्षक योग्यता और बुद्धि परिक्षण एग्जाम 22 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित करवाएगा. प्रवेश पत्र के माध्यम से उम्मीदवारों को एग्जाम डेट, एग्जाम शहर, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम गाइड लाइन की जानकारी मिल जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, सेंटर नंबर इत्यादि जानकारी भी हॉल टिकट में अंकित रहेगी.

महाराष्ट्र टीएआईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड ने 31 जनवरी से 12 फरवरी तक मांगे थे. उम्मीदवारों अब अपने फॉर्म का प्रिंट 23 फरवरी तक निकाल सकते हैं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों ने 950 रुपए अदा कर फॉर्म भरा था, जबकि अन्य कैटेगरी के युवाओं ने 850 रुपए शुल्क भुगतान कर आवेदन किया था.

Maha TAIT Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Maha TAIT Admit Card 2023)

  1. Maha TAIT Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- mscepune.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर TAIT सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Hall Ticket Link पर क्लिक करें.
  4. फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर Maha TAIT 2023 Hall Ticket ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर क्लिक करके Maha TAIT Hall Ticket Download कर लें.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment