jeemain.nta.nic.in Result 2022: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट JEE Main Result यहां देखें

JEE Mains Session 2 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट (JEE Mains Result 2022) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम (JEE Session 2 Result) ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है.

👉🏽 URL 1 : Download Score Card of JEE(Main) Session 2 Paper 1

👉🏽 URL 2 : Download Score Card of JEE(Main) Session 2 Paper 1

जेईई मेन सेशन 2 की उत्तर कुंजी (JEE Mains Session 2 Answer Key 2022) पूर्व में जारी हो चुकी है और अब जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है. जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक आयोजित हुई थी. दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा में 6 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

जानकारी के लिए बता दें कि 28 अगस्त को आयोजित होने वाले जेईई एडवांस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म 7 अगस्त से शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी लास्ट डेट 11 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. जेईई एडवांस का फर्स्ट पेपर सुबह 9.00 से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि सेकंड पेपर का एग्जाम दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. 11 सितंबर को एनटीए जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी करेगा.

JEE Main Result 2022 Kaise Dekhe (How to Check JEE Main Session 2 Result)-

  • JEE Main Session 2 Result देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर ‘Candidate Activity‘ सेक्शन में Download Score Card of JEE(Main) Session 2 पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Submit‘ कर दें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाने पर डाउनलोड के लिए ‘Print‘ पर बटन दबाएं.

JEE Main Session 2 Result Link | JEE Main Session 2 Result 2022 | JEE Main Result 2022 Session 2 | JEE Main Result Kaise Dekhe | JEE Main Result Kaise Check Karen | JEE Mains Session 2 Result Kab Aayega |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment