JEE Main Admit Card 2023 Download: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

JEE Main Session 1 Admit Card 2023 Download: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन/ जेईई मेन की एग्जाम सिटी 18 जनवरी 2023 को जारी कर दी गई थी. इसके बाद एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाले एग्जाम का रिलीज कर दिया है.

JEE Main Exam City 2023 Check करने के लिए और एडमिट कार्ड डाउनलोड हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) की एग्जाम सिटी चेक और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Exam City Check Link

JEE Main Admit Card 2023 Direct link

परीक्षार्थी की जेईई मेन परीक्षा किस शहर में होगी, उसकी सूचना एग्जाम सिटी स्लिप में मिलेगी. वहीं परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में एडमिट कार्ड में दी जाएगी. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा केंद्र और परीक्षा का समय की जानकारी अंकित होगी. साथ ही एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के लिए दिशा-निर्देश भी होंगे.

JEE Main Exam 2023 Date: एनटीए द्वारा जेईई मेन की परीक्षाएं दो सत्र में आयोजित की जाएगी. प्रथम सत्र यानी सेशन 1 के एग्जाम 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे. वहीं द्वितीय सत्र यानी सेशन 2 के एग्जाम आगामी अप्रेल माह में होंगे, जोकि 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रेल को करवाए जाएंगे. परीक्षार्थी को पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगा, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक ली जाएगी. आपको बता दें कि देशभर के 290 शहरों और भारत के बाहर 25 शहरों में यह मुख्य परीक्षा आयोजित होगी.

देशभर में जेईई की मुख्य परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होंगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

इस मुख्य परीक्षा में दो तरह के पेपर होते हैं, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 है. पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में तथा भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बी.ई/बी.टेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. यह जेईई एडवांसड के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. वहीं पेपर 2 देश में बी.आर्क और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित जाता है.

JEE Main Exam City Kaise Check Kare? (How to Check JEE Main Exam City 2023)

  • JEE Main Exam City Intimation Check करने के लिए सबसे ऑफिसियल वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में JEE(Main) 2023 Session 1 Advance City Intimation के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Security Pin (Captcha Code) डालकर ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर JEE Main Exam City Slip ओपन हो जाएगी, जिसमें आप परीक्षा केंद्र का शहर देख सकते है.

JEE Main Admit Card 2023 Kaise Download Kare? (How to Download JEE Main Admit Card)

  • JEE Main Admit Card Download करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में JEE Main Session 1 Admit Card 2023 पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके ‘Submit’ का बटन दबा दें.
  • JEE Mains Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसे Print के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

JEE Main 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15 December 2022
Application Last Date 12 January 2023
Exam Date (Session 1) 24, 25, 28, 29, 30, 31 January & 01 February 2023
Exam Date (Session 2) 6 to 12 April 2023
Exam City Session 1 Release Date 18 January 2023
Admit Card Session 1 Release Date 21 January 2023

JEE Main 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam City Check Link Click Here
Exam City Intimation Watch Video
Admit Card Download Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Frequently Asked Questions About JEE Mains 2023

Q. JEE Main Exam 2023 Kab Hoga?

Ans. जेईई मुख्य परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी. सेशन 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होंगी, जबकि सेशन 2 की परीक्षा 6 से 12 अप्रेल के बीच ली जाएगी.

Q. JEE Main Exam City Kab Release Hogi?

Ans. जेईई मेन सेशन 1 की एग्जाम सिटी 18 जनवरी 2023 को रिलीज हो गई है.

Q. JEE Main Exam City Kaise Dekhe?

Ans. जेईई मेन की एग्जाम सिटी ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए गए प्रोसेस से चेक कर सकते है.

Q. JEE Main Admit Card 2023 Release Date Kya Hai?

Ans. जेईई मेन सेशन 1 का एडमिट कार्ड भी 24 जनवरी से 31 फरवरी तक का रिलीज हो चुका है.

Q. JEE Mains Admit Card 2023 Kaise Download Kare?

Ans. जेईई मेन Session 1 Admit Card ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां दी गई प्रक्रिया के अनुसार डाउनलोड कर लें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment