ITBP SI Bharti 2022: आईटीबीपी एसआई भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ITBP SI Recruitment 2022 Notification: आईटीबीपी एसआई भर्ती 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो गई है. आईटीबीपी की सब इंस्पेक्टर भर्ती (ITBP SI Vacancy 2022) के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आईटीबीपी के एसआई ओवरसियर पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आईटीबीपी भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट-recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.

आपको बता दें कि इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने एसआई वैकेंसी 2022 का नोटिफिकेशन पूर्व में जारी कर दिया था. इस भर्ती से जुड़ी कुछ जानकारी यहां दे दी गई है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते है. जिसका लिंक नीचे दे रखा है.

ITBP SI Recruitment 2022: आईटीबीपी एसआई भर्ती की डिटेल्स

  • आईटीबीपी एसआई कुल पद (ITBP SI Total Post)- 37
  • पुरुषों के लिए– 32 पद
  • महिलाओं के लिए– 5 पद

आईटीबीपी एसआई फॉर्म तिथि (ITBP SI Online Apply Date)

  • फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि – 16 जुलाई 2022
  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2022

आईटीबीपी एसआई आयु सीमा (ITBP SI Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 20 साल
  • अधिकतम आयु – 25 साल
  • ओबीसी उम्मीदवार को आयुसीमा में छूट – 3 साल
  • एससी/एसटी उम्मीदवार को उम्र में छूट – 5 साल

शैक्षणिक योग्यता (ITBP SI Education Qualification)

  • उम्मीद्वार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.

आईटीबीपी एसआई वेतन (ITBP SI Salary)

  • ITBP SI Salary per Month – 35400-112400 तक

आईटीबीपी एसआई भर्ती पाठ्यक्रम (ITBP SI Syllabus)

  • कुल प्रश्न – 200
  • कुल अंक – 200
  • जनरल इंजीनियरिंग (सिविल) & स्ट्रक्चर – 160 अंक
  • जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस & रिजनिंग – 40 अंक

आईटीबीपी एसआई भर्ती की चयन प्रक्रिया (ITBP SI Selection Process)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)-
    – पुरुषों के लिए दौड़ : 1.6 किमी (7 मिनट 30 सेकंड में)
    – महिलाओं के लिए दौड़ : 800 मीटर (4 मिनट 45 सेकंड में)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard test)-
    – हाइट (पुरुष) : 170 सेंटीमीटर,
    – सीना (पुरुष) : बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाने पर 85 सेमी
    – हाइट (महिला) : 157 सेंटीमीटर
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)-
    – ऑनलाइन मोड में वैकल्पिक प्रश्न आधारित परीक्षा (CBT)
    – पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे (प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-
    – शैक्षणिक दस्तावेज : डिप्लोमा सर्टिफिकेट और 10वीं पास की अंकतालिका
    – जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र

👉🏽 आईटीबीपी एसआई भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

Share to Your Friends Also

Leave a Comment