Independence Day 2021 Speech In Hindi: 15 अगस्त पर छोटा भाषण हिंदी में, स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अच्छा भाषण

Independence Day Speech 2021: भारत देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन हमें 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत तमाम महान स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है.

हर वर्ष आजादी की सालगिरह पर स्कूल-कॉलेज दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जहां देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत-नृत्य आदि प्रस्तुत किए जाते हैं और आजादी के इतिहास को बताने के लिए लोगों द्वारा भाषण दिए जाते हैं. इस बार स्वतंत्रता के मौके पर देश के अधिकांश स्थानों पर कोरोना महामारी के चलते ये कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक छोटा सा और आसान सा भाषण देकर लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं-

तो दोस्तों भाषण की शुरुआत करने से पहले आपको सभी का आभिवादन करना है. उसके बाद आपको देशभक्ति पर आधारित एक शायरी बोलना बेहद जरुरी है. क्योंकि इस प्रकार की शायरी बोलने से समारोह में मौजूद दर्शकों में देशभक्ति का एक जूनून पैदा होगा और वे आपके इस भाषण को जोश के साथ सुनने के लिए उत्सुक होंगे.

आज के इस समारोह के मुख्य अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगणों और यहां उपस्थित मातृशक्ति एवं बुजुर्गों को मेरा प्रणाम. साथ ही यहां बैठे युवाशक्ति और मेरे सभी प्रिय सहपाठियों को सुप्रभात. सबसे पहले तो मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, 
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, 
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में तब तक, 
भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

आज भारत देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के दुशासन से आजादी मिली थी. दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की जो याद दिलाता है.

15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं. स्कूलों व सरकारी दफ्तरों आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराया जाता है. राष्ट्रगान गाया जाता है. आज के इस खास दिन पूरा भारत आजादी के जश्न में डूबा रहता है और बच्चा-बच्चा तिरंगे के रंग में रंग जो जाता है. जहां देखो वहां देशभक्ति का माहौल नजर आता है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं.

आजादी के बाद देश हर मोर्चे पर दुनियाभर में अपना धाक जो जमा चुका है. विज्ञान, तकनिकी, शिक्षा, आर्थिक, कृषि, साहित्य, खेल समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है. परमाणु क्षमता संपन्न देश भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है. चंद्रयान-2 की सफलता इसका जीता-जागता प्रमाण जो है. विकास के क्षेत्र में भी भारत बहुत आगे बढ़ चुका है. दुनिया पूरी भारत की ओर देख रही है. हाल ही में भारत ने ओलंपिक में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया. देश के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीत लिया तो, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल हासिल कर भारत को जीत दिला दी.

साथियों यह भी एक चिंतनीय विषय है कि आजादी मिलने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है. इसीलिए हम सबको मिलकर इन समस्याओं को खत्म करना होगा. क्योंकि जब तक हम भारत को इन समस्याओं से बाहर नहीं निकालेंगे तब तक हमारे शहीद स्वतंत्रता सैनानियों और क्रांतिकारियो का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. हम सब एक होकर प्रयास करने से श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा.

इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा.  

“जय हिंद-जय भारत”

15 अगस्त पर भाषण देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

  1. स्वतंत्रता दिवस 2021 के लिए जोशभरा भाषण
  2. 15 अगस्त 2021 पर भाषण
  3. 15 अगस्त 2021 के लिए सबसे बेस्ट भाषण
  4. स्वतंत्रता दिवस पर शायरीभरा सबसे बेस्ट भाषण

15 अगस्त पर शायरी और बधाई संदेश के लिए क्लिक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment