IBPS SO Result 2025 Prelims CRP SPL-XV: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा सीआरपी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. Specialist Officers CRP SPL-XV प्रीलिम्स का रिजल्ट (IBPS CRP SO Prelims Result 2025) आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किया गया है. आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.
👉 IBPS SO Prelims Result 2025 Link
आईबीपीएस ने CRP-SPL-XV की एसओ प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त को ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई थी. सीआरपी एसपीएल की इस 15वीं भर्ती के अंतर्गत कुल 1 हजार 7 पदों पर भर्ती की जानी है. प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी एसओ भर्ती के मेंस एग्जाम में शामिल होंगे.
IBPS SO Prelims Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check IBPS SO Prelims Result 2025)
- IBPS SO Pre Result 2025 Check करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में Result Status of Online Preliminary Examination for CRP SPL-XV के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
- स्क्रीन पर IBPS SO Score Card 2025ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके IBPS SO Pre Result Score Card 2025 Download कर लें.
IBPS CRP SPL-15th Specialist Officer/SO Recruitment 2025 Post Details
IBPS SO 15th Vacancy 2025 Details: सीआरपी एसपीएल 15th भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर स्पेशल ऑफिसर (एसओ) के कुल 1007 पद भरे जानें हैं. इनमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल-1) के 310 पद, एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-1) के 10 पद, आईटी ऑफिसर (स्केल-1) के 203 पद, लॉ ऑफिसर (स्केल-1) के 56 पद, मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1) के 350 पद और राजभाषा अधिकारी (स्केल-1) के 78 पद निर्धारित है.
IBPS SO 15th Recruitment 2025 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 01-07-2025 |
Application Last Date | 21-07-2025 |
Prelims Exam Date | 30-08-2025 |
Admit Card Release Date | 22-08-2025 |
Result Release Date | 17-10-2025 |
IBPS SO Pre Result 2025 Score Card Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Score Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About IBPS SO 15th Prelims Result 2025
Ans. आईबीपीएस एसओ प्री रिजल्ट 17 अक्टूबर को जारी हो गया है.
Ans. आईबीपीएस एसओ स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in से देखें.