IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा 13वीं आरआरबी क्लर्क भर्ती 2024 के प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 27 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया था. आज 30 सितंबर 2024 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का स्कोर कार्ड जारी हुआ है. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (IBPS Clerk Score Card 2024 Prelims) ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किया गया है. स्कोर कार्ड चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर पाएंगे.
IBPS RRB Clerk Score Card 2024 Direct Link
IBPS RRB Clerk Result 2024 Direct Link
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम 10, 17 और 18 अगस्त को ऑनलाइन सीबीटी मोड में लिया गया था. प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के 1-1 अंक के कुल 80 प्रश्न पूछे गए, जिसमें 40 प्रश्न रीजनिंग के और 40 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी के थे. अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को करने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया. क्लर्क भर्ती का प्री-एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. मेंस एग्जाम 06 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है.
IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2024
आईबीपीएस क्लर्क मेंस का पेपर कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. मेंस एग्जाम में रीजनिंग के 40 प्रश्न, कंप्यूटर नॉलेज के 40 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न, इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज के 40 प्रश्न और न्यूमेरिकल एबिलिटी के 40 प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को मेंस का पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
Office Assistants (Multipurpose) Main Examination (Objective Test)
IBPS RRB Clerk Recruitment 2024 Category Wise Details
इस भर्ती के जरिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के कुल 5800 पद भरे जाएंगे. इनमें एससी के लिए 968 पद, एसटी के लिए 480, ओबीसी के लिए 1367 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 554 पद और जनरल के लिए 2431 पद आरक्षित हैं.
Category | No. of Post |
SC | 968 |
ST | 480 |
OBC | 1367 |
EWS | 554 |
General | 2431 |
Total | 5800 |
IBPS RRB Clerk Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check IBPS RRB Clerk Result 2024)
- RRB Clerk Result Check करने के लिए आईबीपीएस ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर Common Recruitment Process (CRP) सेक्शन में CRP RRBs का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- उसके बाद CRP RRB Phase XIII पर क्लिक करें.
- फिर IBPS RRB Group “B”- Office Assistants (Multipurpose) Result पर क्लिक करें.
- अगले पेज में Hindi या English सिलेक्ट कर Registration Number/Roll Number, Date of Birth और Captcha Code डालकर Login करें.
- स्क्रीन पर IBPS RRB Office Assistant Result 2024 ओपन हो जाएगा.
- Print पर प्रेस करके IBPS RRB Clerk Result Download कर लें.
IBPS RRB Clerk Bharti 2024 Selection Process
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी. पहले चरण में प्रीलिम्स एग्जाम हो गया है. अब दूसरे चरण में मेंस एग्जाम और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा.
- 1st Phase: Prelims Exam
- 2nd Phase: Mains Exam
- 3rd Phase: Interview
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2024 Release
क्लर्क मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड 28 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है, वे मेंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए यहां लिंक दे दिया गया है.
👉 IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2024 Download Link
IBPS RRB Clerk Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 07 June 2024 |
Application Last Date | 30 June 2024 |
Prelims Exam Date | 10, 17 and 18 August 2024 |
Admit Card Release Date | 02 August 2024 |
RRB Clerk Prelims Result Release Date | 27 September 2024 |
RRB Clerk Prelims Score Card Release Date | 30 September 2024 |
RRB Clerk Mains Exam Admit Card Release Date | 28 September 2024 |
RRB Clerk Mains Exam Date | 06 October 2024 |
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Important Links
Important Links | |
IBPS Clerk Result 2024 Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
IBPS Clerk Prelims Result | Click Here |
IBPS Clerk Prelims Score Card | Click Here |
IBPS Clerk Mains Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About IBPS Clerk Prelims Result 2024
Ans. IBPS RRB Clerk Result 27 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Official Website- ibps.in पर अपलोड किया गया है.