IBPS RRB Officers Scale-I Call Letter: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस आरआरबी 14th फेज ग्रुप-A की ऑफिसर स्केल-1 भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 16 नवंबर को जारी कर दिए गए हैं. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में फेज XIV की पीओ भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (IBPS RRB PO Admit Card 2025) आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.
👉 IBPS RRB PO Admit Card 2025 Download Link
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए पीओ (ऑफिसर स्केल-I) पदों हेतु भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम 22 और 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. आईबीपीएस की इस भर्ती के जरिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पीओ के 3928 रिक्त पद भरे जानें हैं. बैकिंग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद मेंस एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा.
IBPS PO Admit Card 2025 Kaise Download Kare?
- RRB PO Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर ‘CRP RRBs’ का विकल्प चुनें.
- फिर अगले पेज में ‘Common Recruitment Process – Regional Rural Banks XIV’ पर क्लिक करें.
- फिर ‘Online Preliminary Exam Call Letter For CRP RRBs-XIV-Officer Scale 1’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें .
- अब Registration Number, Password (DOB) और Captcha Code डालकर ‘Login’ कर दें.
- IBPS PO Prelims Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
IBPS RRB 14th Officers Scale-1 Recruitment 2025 (PO Post) Important Dates
| Important Dates | |
| Application Start Date | 01 September 2025 |
| Application Last Date | 28 September 2025 |
| Admit Card Release Date | 16 November 2025 |
| Exam Date | 22-23 November 2025 |
IBPS RRB 14th Officers Scale-1 Admit Card 2025 (PO Post) Important Links
| Important Links | |
| IBPS RRB Official Website | Click Here |
| Official Notification | PDF Download |
| Admit Card Links | Click Here |
| Telegram Channel | Join Now |
| Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About IBPS RRB PO Admit Card 2025
Ans. IBPS RRB 14th PO Prelims Admit Card 2025 रविवार, 16 नवंबर को जारी कर दिया है.
Ans. Q. IBPS RRB Officers Scale-1 Prelims Admit Card 2025 Official Website– ibps.in पर अपलोड किए गए हैं.