IBPS PO Score Card 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोंनेल सिलेक्शन यानि आईबीपीएस ने आज 27 नवंबर 2024 को प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस ने पीओ का स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जारी किया है. आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
IBPS PO Prelims Score Card 2024 Download Link
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. पीओप्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर कार्ड में अभ्यर्थियों को सब्जेक्ट वाइज प्राप्त हुए अंक तथा कुल अंक लिखें होंगे. पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट गत 21 नवंबर 2024 को जारी हुआ था, जिसके बाद अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड का इंतजार था. यह इंतजार आज खत्म हो गया है.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 19, 20 और 30 अक्टूबर 2024 को हुआ था. यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में संपन्न हुआ था. वहीं मेंस एग्जाम 30 नवंबर 2024 को होगा.
आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी 14वीं भर्ती 2024 के जरिए कुल 3955 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती में बैंक ऑफ इंडिया के लिए 885 पद, कैनरा बैंक के लिए 750 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए 1500 पद, इंडियन ओवरसीज बैंक के लिए 260 पद, पंजाब नेशनल बैंक के लिए 200 पद और पंजाब & सिंध बैंक के हेतु 360 पद आवंटित किए जानें हैं.
IBPS PO Recruitment 2024 | |
Bank Name | No. of Post |
Bank of India (BOI) | 885 |
Canara Bank | 750 |
Central Bank of India (CBI) | 2000 |
Indian Overseas Bank | 260 |
Punjab National Bank (PNB) | 200 |
Punjab & Sindh Bank | 360 |
Total | 4455 |
IBPS PO Score Card 2024 Kaise Dekhe ? How To Check IBPS PO Score Card 2024
- आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाएं.
- होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में Scores of Online Preliminary Examination for CRP-PO/MT-XIV के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा.
IBPS PO Score Card 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 01-08-2024 |
Application Last Date | 28-08-2024 |
Prelims Exam Date | 19, 20 & 30 October 2024 |
Admit Card Release Date | 11-10-2024 |
Result Release Date | 21-11-2024 |
Score Card Release Date | 27-11-2024 |
Mains Exam Date | 30-11-2024 |
IBPS PO Score Card 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Result | Click Here |
Score Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About IBPS PO Score Card 2024
Ans. आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड आज 27 नवंबर 2024 को जारी हो गया है.
Ans. आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in से देखें.