HTET 2024 Notification: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ

HTET Notification 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 से शुरू होगी, जो 14 नवंबर 2024 तक चलेगी. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in से अप्लाई कर पाएंगे.

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की एग्जाम डेट 7 और 8 दिसंबर 2024 है. इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास पीजीटी के लिए मास्टर डिग्री, टीजीटी के लिए बी.एड डिग्री और पीआरटी के लिए डी.एल.एड पास की होनी चाहिए.

Organization Board Board of School Education Haryana (BSEH)
Exam Name Haryana Teacher Eligibility Test- 2024
Exam Type Eligibility
Advt. No. HTET/ 30-10-2024
Apply Last Date 14-11-2024
Apply Mode Online
Exam Date 07-08 December 2024
Official Website bseh.org.in
Telegram Channel Join Now

HTET 2024 Important Dates

हरियाणा टीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 4 से 14 नवंबर 2024 तक भर सकते है. फॉर्म भरते समय हुई त्रुटी को सुधारने के लिए 15 से 17 नवंबर तक 3 दिन का समय मिलेगा. इस परीक्षा की तिथि 7 व 8 दिसंबर 2024 है.

  • Application Start Date: 04-11-2024
  • Application Last Date: 14-11-2024
  • Correction Date: 15 To 17 November 2024
  • Exam Date: 07-08 December 2024

HTET 2024 Application Fees

अध्यापक पात्रता परीक्षा में जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स यदि एक साथ दो लेवल के लिए फॉर्म भरना चाहते है, तो उन्हें 1800 रुपए तथा एक साथ तीन लेवल का फॉर्म भरने हेतु 2400 रुपए का भुगतान करना होगा.

एससी और दिव्यांगजन को अप्लाई करने के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं इनको एक साथ दो लेवल का फॉर्म भरने के लिए 900 रुपए और एक साथ तीन लेवल का फॉर्म भरने के लिए 1200 रुपए का भुगतान करना होगा.

Application Fees
Type Gen./ OBC/ Other State SC/ PH
Single (One Level Only) Rs. 1000/- Rs. 500/-
Double (Two Levels) Rs. 1800/- Rs. 900/-
Triple (Three Levels) Rs. 2400/ Rs. 1200/-

HTET 2024 Age Limit

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है.

  • Age Limit: No

HTET 2024 Education Qualification

टीईटी 2024 में लेवल-1 (PRT) के लिए शैक्षणिक योग्यता डी.एल.एड, लेवल-2 (TGT) के लिए बी.एड और लेवल-3 (PGT) के लिए मास्टर डिग्री निर्धारित की गई है.

  • Level-1 (PRT)- 2 Year Diploma D.El.Ed Passed Or Appearing
  • Level-2 (TGT)- B.Ed Passed Or Appearing in Related Subject
  • Level-3 (PGT)- Master Degree in Related Subject

HTET 2024 Exam Pattern

लेवल-1 पीआरटी के पेपर में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, भाषा, जनरल स्टडीज, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. भाषा में हिंदी के 15 और अंग्रेजी के 15 प्रश्न होंगे. जनरल स्टडीज में क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड, रीजनिंग एबिलिटी और हरियाणा जीके के 10-10 प्रश्न होंगे.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 150
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Level-1 (PRT) Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Languages (Hindi & English) 30 30
General Studies 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

लेवल-2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी के पेपर में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, भाषा और जनरल स्टडीज के 30-30 प्रश्न होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी के सम्बंधित विषय से 60 प्रश्न होंगे.

Level-2 (TGT) & Level-3 (PGT) Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Languages (Hindi & English) 30 30
General Studies 30 30
Related Subject 60 60
Total 150 150

HTET 2024 Qualifying Marks

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2024 में जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के पासिंग मार्क्स 60 प्रतिशत तथा एससी और दिव्यांगजन के लिए क्वालिफाइंग ,आर्क्स 55 प्रतिशत न्यूनतम होंगे.

Qualifying Marks
Category Minimum Percentage Minimum Marks
Gen./ OBC/ Other State 60% 90
SC/ PH 55% 82

HTET 2024 Online Form Kaise Bhare ?

  1. एचटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
  3. रजिस्ट्रेशन करकें लॉग इन करें.
  4. सावधानी पूर्वक फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें व सबमिट करें.
  5. फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

HTET 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About HTET 2024

Q. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की आवेदन तिथि क्या है ?

Ans. हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 की एप्लीकेशन डेट 4 से 14 नवंबर 2024 है.

Q. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की एग्जाम डेट क्या है ?

Ans. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट 7 और 8 दिसंबर 2024 है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment