HBSE 12th Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (HBSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 30 अप्रैल को जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- bseh.org.in पर अपलोड किया है. छार अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से देख सकते है. हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.
HBSE 12th Result 2024 Diarect Link
हरियाणा बोर्ड (Haryana Board of School Education) द्वारा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 02 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. सभी परीक्षाएं प्रतिदिन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे के बीच ली गई. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 13 हजार 504 नियमित छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 1 लाख 82 हजार 136 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं कक्षा में नियमित छात्रों का रिजल्ट 85.31 प्रतिशत और स्वयंपाठी छात्रों का रिजल्ट 65.32 प्रतिशत रहा है.
Haryana Board 12th Result Kaise Dekhe (How to Check Haryana Board 12th Result 2024)
- हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एचबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर ‘News’ सेक्शन में Senior Secondary (Acad/Comp.) Examination March 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- अगले पेज में Exam Type सिलेक्ट करके अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Search Result पर क्लिक कर दें.
- Haryana 12th Board Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके Haryana Board 12th Marksheet Download कर लें.
Haryana Board 12th Class Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 27 February to 02 April 2024 |
Result Date | 30 April 2024 |
HBSE 12th Class Result 2024 Important Links
Important Links | |
Haryana Board Official Website | Click Here |
Exam Date Sheet | PDF Download |
12th Board Result | Link-1 |
Link-2 | |
Telegram Channel | Join Now |
Questions Haryana Board Result 2024
Ans. HBSE 12th Ka Result आज 30 अप्रैल को रिलीज हो गया है.
Ans. Haryana 12th Ka Result ऑफिसियल वेबसाइट- bseh.org.in से चेक कर सकते है.