Har Ghar Tiranga Certificate| हर घर तिरंगा के प्रमाण पत्र यहां से डाउनलोड करें

Har Ghar Tiranga Abhiyan:  देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में मोदी सरकार आजादी अमृत महोत्सव मनाने जा रही है. इस महोत्सव के तहत देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय किया गया है. यह तीन दिवसीय अभियान 13, 14 और 15 अगस्त को चलेगा. केंद्र सरकार ने 15 अगस्त पर देश के करीब 20  करोड़ लोगों के घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. हर घर तिरंगा फहराने का अभियान पूरी तरह से सफल हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज के नियमों में भी दो बड़े बदलाव किए हैं.

Har Ghar Tiranga Campaign in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हर घर तिरंगा फहराने का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की सोच पैदा करना है. उनका कहना है कि इस अभियान के जरिए देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्र ध्वज तिरंगे के प्रति लगाव बढेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये तिरंगा हमें जोड़ता है और देश हित में कुछ करने के लिए प्रेरित करता है. पीएम ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा जरुर फहराए या लगाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी युवा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी 2 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगा सकते हैं.

Har Ghar Tiranga Niyam: अब किसी भी वक्त फहरा सकते हैं तिरंगा-

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें पहला ये कि अब आप अपने घर पर दिन या रात में किसी भी समय तिरंगा झंडा फहरा सकते हो. जबकि पूर्व में यह तिरंगा सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराने की अनुमति थी. वहीं दूसरा बदलाव यह हुआ कि अब मशीन से सिला हुआ पॉलिएस्टर का तिरंगा ध्वज भी फहरा सकेंगे, जबकि पहले हाथ से बुना हुआ तिरंगा ही फहरा सकते थे और वह भी ऊन या खादी के कपड़े का ही होना जरूरी था. अब यह नियम नहीं लागू नहीं है.

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आप डिजिटल रूप से भी हिस्सा ले सकते हैं, इसके लिए आपको नक्शे में अपनी लोकेशन पर तिरंगा फहराना होगा. देश के सभी नागरिक Har Ghar Tiranga Abhiyan की Official Website- harghartiranga.com पर डिजिटली तिरंगा फहरा सकते हैं.

Har Ghar Tiranga Registration: हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें-

  1. Har Ghar Tiranga Certificate Download करने के लिए harghartiranga.com पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर “Pin A Flag” का विकल्प चुने.
  3. अब अगले पेज में पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर और प्रोफाइल पिक्चर डालें फिर ‘Next‘ पर बटन दबाएं.
  4. Next पर क्लिक करने पर आपसे लोकेशन हेतु परमिशन मांगी जाएगी, यहां आपको ‘Ok’ पर क्लिक कर देना है.
  5. फिर नक्शे में अपनी लोकेशन सिलेक्ट करें, ताकि आपकी लोकेशन पर डिजिटली तिरंगा फहराया जा सके.
  6. अब स्क्रीन पर ‘Congratulations ! Your Flag has been pinned’ लिखा हुआ आएगा, यहां “Download Certificate” पर क्लिक करके Certificate डाउनलोड कर सकते हैं.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment