e-SHRAM card Registration: कैसे बनाएं अपना ई-श्रम कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया

e-SHRAM card Registration: दोस्तों मोदी सरकार ने हाल ही में देश के प्रत्येक गरीब मजदूर का रिकॉर्ड एकत्रित करने के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के जरिए देश का हर मजदूर घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन बना सकता है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी.

आपका यह ई-श्रम कार्ड बैंक अकाउंट और आधार से लिंक रहेगा, ताकि सरकार को आपकी आर्थिक स्थिति के बारे पता चल सके. यह ई-श्रम कार्ड स्थाई रूप से आजीवन काम आने वाला एक कार्ड होगा. इस ई-श्रम कार्ड से आपको सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में ज्यादा सुविधा मिलेगी. ये ई-श्रम कार्ड मजदूरों को भविष्य में सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीय संकट के समय लोगों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर करती है. ऐसे में सरकार अब इस पोर्टल के जरिए पात्र मजदूरों की सही तरीके से पहचान करके उनका डेटा एकत्रित कर रही, ताकि गरीब मजदूरों को सरकारी योजनाओं का सीधा बेनीफिट मिल सकें. बता दें कि सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए अब जो भी योजनाएं लेकर आएगी, उसका सीधा फायदा इन कार्ड धारकों को दिया जाएगा या जो भी योजनाएं चल रही है, उनका फायदा भी मिलने लगेगा.

ई-श्रम कार्ड कौन बना सकता है?

  • आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक होने चाहिए.
  • आपका पीएफ नहीं कटता हो और आपको ईएसआईसी का लाभ नहीं मिलता हो.
  • आप करदाता नहीं हों यानी इनकम टैक्स नहीं भरते हो.
  • आपकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.

ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-श्रम योजना से देश के गरीब मजदूरों को कई तरह के लाभ मिलेंगे. सबसे पहले तो ई-श्रम कार्ड बनते ही आप दो लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा के हक़दार हो जाएंगे. वहीं श्रमिकों को अपनी बेटी के विवाह के वक्त सरकार द्वारा 1 लाख रुपए और आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए तक अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा श्रमिक मजदूरों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा तक का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. साथ ही श्रमिक के परिवारजनों को मुफ्त में चिकित्सा, पेंशन सहित कई तरह की सरकार द्वारा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी.  

ई-श्रम कार्ड के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए-

यदि आप भी अपना ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हो तो इसके लिए आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जरूरत रहेगी. इसके अलावा आवेदक का मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो.

कैसे बनाएं ई-श्रम कार्ड?

>> सबसे पहले आवेदक को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट- eshram.gov.in पर जाना होगा.

>> जहां होम ज खुलने पर “REGISTER on e-Shram” (ई-श्रम पर रजिस्टर करें) के विकल्प पर क्लिक करें.

>> उसके बाद SELF REGISTRATION के विकल्प में कैप्चा कोड डालने है. इसके ठीक नीचे दिखाई दे रहे EPFO  और ESIC दोनों ऑप्शन के आगे No ही रखना है. उसके बाद “Send OTP” के ऑप्शन पर करें.

>> फिर आवेदक के मोबाईल नंबर और आपके मोबाईल पर आए ओटीपी डालकर सबमिट करें.

>> उसके बाद में आधार नंबर डालकर सबमिट करें.

>> सबमिट करने के बाद एक बार फिर आपके मोबाईल पर आए ओटीपी को डाले और “Validate” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

>> उसके बाद आगे मांगी गई सभी सूचनाएं भरने के बाद सबमिट कर दें. सबमिट होते ही स्क्रीन पर आपका ई-श्रम कार्ड बनकर आ जाएगा. जिसका चाहे तो आप प्रिंटआउट भी ले सकते हो.  

Share to Your Friends Also

Leave a Comment