e-Shram Card Online Registration 2021: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं, श्रमिक कार्ड के फायदे

केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2021 में ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक मजदूर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ई-श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

देशभर में अब तक 71 लाख 79 हजार 544 मजदूर ई-श्रमिक कार्ड प्राप्त कर चुके है. केंद्र सरकार चाहती है कि ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से देश का प्रत्येक मजदूर श्रमिक पंजीकृत हो जाए, ताकि सरकार के पास उनका संपूर्ण डेटाबेस उपलब्ध हो सकें.

बता दें कि भारत सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई यह सुविधा मजदूर वर्ग के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगी. क्योंकि यह ई-श्रमिक कार्ड मजदूर श्रमिक को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने में बहुत उपयोगी रहने वाला है.

अगर आप भी ई-श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े, ताकि आपको ई-श्रमिक कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए.

ई-श्रमिक कार्ड से क्या फायदा?

ई-श्रमिक कार्ड से पंजीकृत असंगठित कामगारों को सरकारी लाभों और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. जैसे- दुर्घटना बीमा, बच्चों की पढाई का खर्च, बेटी विवाह अनुदान राशि, आवास निर्माण राशि आदि. वहीं पीबीएसबीवाई के तहत श्रमिक को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. भविष्य में असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे. आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा.

योजना का उद्देश्य-

केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल के जरिए देश के सभी असंगठित कामगारों का डेटाबेस एकत्रित करके उन्हें ई-श्रमिक कार्ड उपलब्ध करवाएगी, ताकि सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में मजदूर श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हों. वहीं भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध होगा.

ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है?

  • असंगठित कामगार
  • जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो.

असंगठित कामगार कौन है?

कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है, असंगठित कामगार कहलाता है. सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, कमठा कारीगर, प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, ठेला, टेम्पो-टेक्सी चालक आदि असंगठित कामगार में शामिल हैं. जिन्हें ई-श्रमिक कार्ड प्रदान कर आधार से जोड़ा जाएगा.

पंजीकरण के लिए क्या आवश्यक है?

  • आवेदक का आधार नंबर
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर और IFSC कोड

नोट: यदि किसी श्रमिक के पास उसका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो वह पंजीकरण से पहले अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा लें. इसके लिए उन्हें अपने नज़दीकी CSC/SSK  पर जाकर यह कार्य करना होगा है.

How to Register Online for E-Shram Card ?

अगर आप श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

>> ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट- eshram.gov.in पर जाएं.

>> जहां होम पेज खुलने के बाद “ई-श्रम पर रजिस्टर करें (REGISTER on e-Shram)” के विकल्प पर क्लिक करें.

>> इसके बाद SELF REGISTRATION में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर “SEND OTP” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

>> ठीक इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

>> इस OTP को डालने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. जिसमें पूछी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें और फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करके “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है. इसी के साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा.

महत्वपूर्ण जानकारी-

ई-श्रम वेबसाइट (e-shram website)- eshram.gov.in

हेल्पडेस्क नंबर (help desk number)- 14434

नोट- ई-श्रमिक कार्ड के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण निःशुल्क है. कामगारों को सीएससी ऑपरेटर सहित किसी संस्था को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आप सीएससी पर निःशुल्क ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment