Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat: लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 2021, इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा

Diwali 2021 Laxmi Puja Shubh Muhurat Time: देशभर में आज 04 नवंबर को दीपावली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सभी त्योहारों में प्रमुख माना गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और धन-दौलत की बढ़ोतरी होती है. ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए. क्योंकि शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा-पाठ का फल कई गुना बढ़ जाता है.

लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त (Diwali 2021 Diwali Laxmi Pujan Timings)

लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल का मुहूर्त –  शाम 5 बजकर 35 मिनट से रात्रि 8 बजकर 15 मिनट तक

लक्ष्मी पूजा स्थिर लग्न में मुहूर्त – शाम 6 बजकर 20 मिनट से रात्रि – 8 बजकर 17 मिनट तक

लक्ष्मी पूजा मिथुन लग्न में मुहूर्त – रात्रि 8 बजकर 06 मिनट से रात्रि 10 बजकर 15 मिनट तक

लक्ष्मी पूजा का निशिता काल मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 38 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 30 मिनट तक

लक्ष्मी पूजा सिंह लग्न में मुहूर्त – मध्य रात्रि 12 बजकर 50 मिनट से रात्रि 3 बजकर 6 मिनट तक   

लक्ष्मी पूजा सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त – शाम 6 बजकर 32 मिनट से शाम 6 बजकर 45 मिनट तक (इस समयावधि के दौरान प्रदोष काल, वृष का स्थिर लग्न तथा कुंभ का नवांश भी होगा)

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त –

  • शाम 5 बजकर 38 मिनट से रात्रि 8 बजकर 54 मिनट तक अमृत और चर की घड़ी
  • मध्य रात्रि 12 बजकर 10 मिनट से रात्रि 1 बजकर 48 मिनट तक लाभ की घड़ी
  • अंत रात्रि 3 बजकर 26 मिनट से प्रातः 6 बजकर 42 मिनट तक शुभ और अमृत की घड़ी

दिवाली लक्ष्मी- गणेश आरती और पूजा मंत्र:

मां लक्ष्मी मंत्र- 

ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद, ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

सौभाग्य प्राप्ति मंत्र- 

ऊं श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

कुबेर मंत्र-

ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं में देहि दा

Share to Your Friends Also

Leave a Comment