Delhi Police Physical Admit Card 2024 Download Link: यहां से दिल्ली पुलिस का फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड निकालें

Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (Delhi Police Constable Vacancy 2023) में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का फिजिकल टेस्ट (SSC Delhi Police Physical Test) 13 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका प्रवेश पत्र (SSC Delhi Police Physical Admit Card) आज 8 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड (Delhi Police Physical Admit Card Download) करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Delhi Police Physical Admit Card 2024 Direct Link

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए दौड़, लॉन्ग जम्प और हाई जम्प का आयोजन होगा. वहीं हाइट और सीने का नाप लिया जाएगा. उम्र के अनुसार ही पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़, लॉन्ग जम्प और हाई जम्प का आयोजन होगा.

30 वर्ष से कम उम्र के मेल कैंडिडेट्स के लिए 1600 मीटर रेस होगी, जिसे 6 मिनट में पूरा करना होगा. 30 से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 7 मिनट और 40 वर्ष से अधिक उम्र के मेल उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं लॉन्ग जम्प 30 वर्ष से कम उम्र के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 14 फीट, 30 से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 13 फीट और 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 12 फीट रहेगा. हाई जम्प 30 वर्ष से कम उम्र के मेल कैंडिडेट्स के लिए 3 फीट 9 इंच, 30 से 40 वर्ष के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 3 फीट 6 इंच और 40 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवारों के लिए 3 फीट 3 इंच रहेगा.

महिला अभ्यर्थियों में दौड़ 30 वर्ष से कम उम्र के लिए 8 मिनट में 1600 मीटर रहेगी. 30 से 40 वर्ष की महिलाओं हेतु 9 मिनट और 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं हेतु 10 मिनट में 1600 मीटर रेस होगी. लॉन्ग जम्प 30 वर्ष से कम उम्र हेतु 10 फीट, 30 से 40 वर्ष उम्र हेतु 9 फीट और 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं हेतु 8 फीट का होगा. हाई जम्प 30 वर्ष से कम की महिलाओं के लिए 3 फीट, 30 से 40 वर्ष की महिलाओं के लिए 2 फीट 9 इंच और 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए 2 फीट 6 इंच का होगा.

Physical Test
Only for Male Candidates
Event Up to 30 years Above 30 to 40 years Above 40 years
Race: 1600 metres 6 Minutes 7 Minutes 8 Minutes
Long Jump 14 Feet 13 Feet 12 Feet
High Jump 3’9” 3’6” 3’3”
Only for Female Candidates
Event Up to 30 years Above 30 to 40 years Above 40 years
Race: 1600 metres 8 Minutes 9 Minutes 10 Minutes
Long Jump 10 Feet 09 Feet 08 Feet
High Jump 3’ 2’9” 2’6”

वहीं पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. एसटी और पहाड़ी इलाकों के मेल कैंडिडेट्स को 5 सेमी की हाइट में छूट दी जाएगी. सीना पुरुष उम्मीदवारों का न्यूनतम 81 सेमी बिना फुलाएं और 85 सेमी फुलाएं हुए होना चाहिए. महिलाओं की हाइट 157 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. एससी, एसटी और पहाड़ी इलाकों की महिलाओं को हाइट में 2 सेमी की छूट प्रदान की जाएगी. सीने का नाप महिलाओं का नहीं लिया जाएगा.

Physical Measurement
Only for Male Candidates
Event All Category ST & Hill Areas
Height 170 cm 165 cm
Chest 81 - 85 cm 76 - 80 cm
Only for Female Candidates
Event All Category SC/ ST & Hill Areas
Height 157 cm 155 cm
Chest -- --

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में कुल फॉर्म भरने वालो की संख्या (Delhi Police Constable Total Form Fill Up 2023) 32 लाख 43 हजार 83 थी. कैटेगरी वाइज आवेदन फॉर्म की संख्या की जानकारी आपको दे, तो जनरल वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5,39,365 है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आवेदन करने वालो का आंकड़ा 2,19,981 है. वहीं ओबीसी वर्ग से फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार 13,33,330 है. इसके आलावा एससी व एसटी से क्रमशः 8,04,331 और 3,46,076 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरें है.

Delhi Police Constable Vacancy 2023 Total Form Fill Up
Category No. of Form
UR 5,39,365
EWS 2,19,981
OBC 13,33,330
SC 8,04,331
ST 3,46,076
Total 32,43,083

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत कुल 7547 पदों को भरा जाना स्वीकृत है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में मेल और फीमेल दोनों के लिए क्रमशः 5056 और 2491 पद निर्धारित है. मेल के पदों में जनरल हेतु 3053 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 542 पद, ओबीसी हेतु 287 पद, एससी हेतु 872 पद और एसटी हेतु 302 पद है. फीमेल पदों में से अनारक्षित के लिए 1502 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 268 पद, ओबीसी के लिए 142 पद, एससी के लिए 429 पद और एसटी के लिए 150 पद है.

Delhi Police Constable Vacancy 2023 Details
Category Male Female
UR 3053 1502
EWS 542 268
OBC 287 142
SC 872 429
ST 302 150
Total 5056 2491
Grand Total 7547 Posts

Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024)

  1. Delhi Police Admit Card 2023 Download करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- delhipolice.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब ‘Delhi Police Constable Admit Card Download Link’ पर क्लिक करें.
  4. यहां अपना नाम, माता-पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ करें.
  5. फिर ‘Click Here To Print Admit Card’ का बटन दबाएं.
  6. स्क्रीन पर Delhi Police Constable 2023 Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. ‘Print’ पर क्लिक करके Delhi Police Admit Card Download कर लें.

Delhi Police Constable Exam 2023 Details

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में कर्मचारी चयन आयोग ने करवाई थी. एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24 28, 29 और 30 नवम्बर तथा 1, 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित किया गया था. परीक्षा के सफल संचालन हेतु देश भर में एग्जाम सेंटर स्थापित किए गए थे. एग्जाम में उम्मीदवारों को 100 प्रश्न 90 मिनट में हल करने थे. हर प्रश्न का 1 अंक था. वही नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge/ Current Affairs 50 50
Reasoning 25 25
Numerical Ability 15 15
Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW and Web Browsers etc. 10 10
Total 100 100

Delhi Police Constable Vacancy 2023 Selection Process

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में सम्पन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) होगा. तृतीय चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. अंत में दस्तावेज सत्यापन उम्मीदवारों का होगा.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: Physical Test (PET/ PST)
  • Phase 3: Medical Examination
  • Phase 4: Document Verification

Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-09-2023
Application Last Date 30-09-2023
Correction Date 03-04 October 2023
Physical Test Date 13 to 20 January 2024
Physical Admit Card Release Date 08-01-2024

Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Physical Date Notice PDF Download
Physical Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Delhi Police Constable Physical Admit Card 2024

Q. Delhi Police Physical Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. SSC Delhi Police Physical Admit Card आज 8 जनवरी 2024 को जारी हुआ है.

Q. Delhi Police Physical Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. Delhi Police Physical Admit Card Download 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- delhipolice.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment