CTET December 2024 Result Out, Marksheet Download Link: यहां से चेक करें सीटेट का रिजल्ट

CTET Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आयोजित करवाई सीटेट दिसंबर- 2024 परीक्षा का परिणाम आज 9 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है. सीटेट रिजल्ट दिसंबर 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर अपलोड किया गया है. आपकी सुविधा के लिए नीचे सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.

CTET Result 2024 Direct Link

सीटेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी. परीक्षार्थी को रिजल्ट में अपने कुल मार्क्स तथा सब्जेक्ट वाइज मार्क्स देखने को मिल जाएंगे.

सीटेट 2024 की परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन मोड में हुआ थी. इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5 के लिए पेपर-1 और कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर-2 था. पेपर-1 का एग्जाम टाइम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक का था. वहीं पेपर-2 का परीक्षा समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक का था.

CTET Result 2024 Kaise Check Kare ? How To Check CTET Result 2024

  1. सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Latest News सेक्शन के CTET Dec 2024 Result ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में सीटेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  4. अब रोल नंबर भरकर Submit कर दें.
  5. स्क्रीन पर सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

CTET December 2024 Exam Pattern

सीटेट दिसंबर 2024 के पेपर 1 (क्लास 1 से 5) के में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, गणित, एनवायरनमेंटल स्टडीज, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 के 30-30 प्रश्न शामिल थे. पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न एक-एक अंक के थे. सीटेट की इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 150
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Paper 1 Exam Patttern
Topic No. of Questions No. of Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Total 150 150

पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 के 30-30 प्रश्न थे. इसके अलावा गणित और विज्ञान के टीचर के लिए गणित और विज्ञान के 60 प्रश्न तथा सोशल स्टडीज/सोशल साइंस के टीचर के लिए सोशल स्टडीज/सोशल साइंस के 60 प्रश्न थे. पेपर 2 में भी कुल 150 प्रश्न 150 मार्क्स के थे, तथा नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 150
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: No
Paper 2 Exam Pattern
Topic No. of Questions No. of Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language I 30 30
Language II 30 30
Mathematics and Science Or Social Studies/Social Science 60 60
Total 150 150

CTET December 2024 Qualifying Marks

सीटेट 2024 में जनरल के लिए पासिंग मार्क्स न्यूनतम 90 अंक है, यानि 60 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने पर जनरल कैंडिडेट्स सीटेट दिसंबर 2024 एग्जाम पास करेंगे. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 82 अंक क्वालिफाइंग मार्क्स है. ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 55 प्रतिशत अंक पेपर में अर्जित करने जरुरी है.

Qualifying Marks
Category Minimum Marks Minimum Percentage
UR 90 60%
OBC 82 55%
SC 82 55%
ST 82 55%

CTET Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 17-09-2024
Application Last Date 16-10-2024
Correction Date 21 To 25 October 2024
Exam Date 14 December 2024
Exam City Release Date 3-12-2024
Admit Card Release Date 12-12-2024
Answer Key Release Date 01-01-2025
Result Release Date 09-01-2025

CTET Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About CTET December 2024 Result

Q. सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट कब आएगा ?

Ans. सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट आज 9 जनवरी 2025 को आ गया है.

Q. सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट कैसे देखें ?

Ans. सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment