CSIR NET Answer Key 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें सीएसआईआर नेट की आंसर की

CSIR NET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 की आंसर की आज 14 जून को जारी कर दी है. सीएसआईआर नेट एग्जाम की उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार अपनी सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर की एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है. सीएसआईआर नेट आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा हेतु हमने नीचे दे दिया है.

CSIR NET Answer Key 2023 Direct Link

सीएसआईआर नेट की आंसर की पर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति 16 जून 2023 तक दर्ज करा सकता है. प्रति प्रश्न पर ऑब्जेक्शन फाइल करने का शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है. आपकों जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में कुल 2 लाख 74 हजार 27 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था.

सीएसआईआर नेट दिसंबर 2022/जून 2023 की परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 को किया गया था. यह परीक्षा देशभर के 178 शहरों में 426 सेंटर पर ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी. परीक्षा में पेपर हल करने हेतु अधिकतम 3 घंटे का समय प्रत्येक कैंडिडेट को प्रदान किया गया था.

6 जून 2023 को सीएसआईआर नेट के लाइफ साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम हुआ था. 7 जून को केमिकल साइंस और मैथेमेटिकल साइंस का पेपर था. 8 जून को पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और गृह विज्ञान का पेपर आयोजित हुआ था. वहीं 8 जून को ही फिजिकल साइंस की भी परीक्षा हुई थी.

Exam Schedule
Subject Exam Date
Life Sciences 06-06-2023
Chemical Sciences 07-06-2023
Mathematical Sciences 07-06-2023
Physical Sciences 08-06-2023
Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences 08-06-2023

CSIR NET Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check CSIR NET Answer Key 2023)

  1. NTA CSIR NET Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन के CSIR NET Answer Key पर क्लिक करें.
  3. फिर दोनों विकल्प में से एक का चयन करें.
  4. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  5. अगले पेज में Download Answer Key पर प्रेस कर दें.
  6. स्क्रीन पर CSIR NET Answer Key ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करके CSIR NET Answer Key Download कर लें.

CSIR NET Response Sheet 2023 Kaise Download Kare (How To Download CSIR NET Response Sheet 2023)

  1. CSIR NET Response Sheet Download करने हेतु- csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Candidate Section में दिख रहे Answer Key Challenge of CSIR NET 2023 पर प्रेस करें.
  3. फिर Application Number and Password या Application Number and Date of Birth पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें.
  5. अब Response Sheet पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर CSIR NET Response Sheet ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक कर CSIR NET Response Sheet Download कर लें.

CSIR NET Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-03-2023
Application Last Date 17-04-2023
Correction Date 19 to 25 April 2023
Exam Date 06, 07 & 08 June 2023
Exam City Release Date 29-05-2023
Admit Card Release Date 03-06-2023
Answer Key Release Date 14-06-2023
Final Answer Key Release Date 25-07-2023
Result Release Date 25-07-2023

CSIR NET Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Link-1
Link-2
Final Answer Key Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CSIR NET Answer Key 2023

Q. CSIR NET Answer Key Kab Aayegi?

Ans. CSIR NET Answer Key आज 14 जून को जारी हो गई है.

Q. CSIR NET Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. CSIR NET Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment