CSBC Bihar Police Driver Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का रिजल्ट यहां से चेक करें

Bihar Police Constable Driver Result 2025: सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा आयोजित पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का परिणाम (Bihar Police Constable Driver Result 2025) मंगलवार, 30 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. Bihar Police Driver का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- csbc.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी रिजल्ट की पीडीएफ में अपने रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट की पीडीएफ का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

👉 Bihar Police Constable Driver Result 2025 PDF Download

सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC Bihar) द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया था. इस भर्ती के तहत कुल 4361 पद भरे जाएंगे.

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. PET में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें ड्राइविंग स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.

Bihar Police Constable Driver Result 2025 Kaise Check Kare?

  • Bihar Police Constable Driver Result Check करने के लिए csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Bihar Police सेक्शन में Results: Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Driver Constable in Bihar Police. (Advt. No. 02/2025) का चयन करें.
  • अब रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • PDF में अपने रोल नंबर सर्च कर लें.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment