COVID-19 Vaccination: देश में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना वायरस का टीका, अभियान के शुरूआती दौर में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

विश्वभर में एक साल पहले यानी 2020 में चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इसी बीच विश्व के तमाम देशों के वैज्ञानिक इस वायरस के खात्मे के लिए लगातार पिछले एक साल से टीका (वैक्सीन) की खोज में प्रयासरत थे. आपको बता दें कि आखिरकार इस बीमारी का टीका वैज्ञानिकों ने बना ही डाला.

हमें इस बात की बड़ी ख़ुशी है कि हमारे भारत देश में 16 जनवरी 2021 से कोरोना वैक्‍सीन (टीका) लगाने की शुरूआत होने जा रही है. आपको बता दें कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में देश में कोरोना वैक्‍सीन लगाने का प्रथम चरण 16 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया. समीक्षा बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव और कई अधिकारियों ने भाग लिया.

बता दें कि टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरण में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारयों और इस कोरोना महामारी में लगे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस कार्यक्रम के शुरूआती चरण में देश में करीब तीन करोड़ कोरोना वारियर्स को वैक्‍सीन लगेगी.

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1347918649265278980

वहीं इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके टीका लगाया जाएगा. जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. सूचना कार्यालय (PIB) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह टीकाकरण अभियान लोहड़ी, मकर संक्रांति पर्व के बाद शुरू करने का फैसला लिया है.

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1347844992727830532

ये है दो वैक्सीन –

आपको बता दें कि देश में अब तक दो वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग लेने की मंजूरी मिली है, इन वैक्सीन के नाम- कोविशील्ड ( Covishield ) और कोवैक्सीन ( Covaxin ) है. कोविशिल्ड जो कि सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई हैं, यह वैक्सीन अमेरिकी कम्पनी ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका द्वारा निर्मित वैक्सीन का भारतीय वर्जन हैं, वहीं भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन स्वदेशी वैक्सीन हैं.

देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Tags: corona vaccine india,  corona vaccine latest news, corona vaccine latest news india, corona vaccine news in hindi, corona vaccine update in hindi, corona vaccine registration, corona vaccine update, corona vaccine available in india, corona vaccine approved, corona vaccine approved in india, covid-19 vaccine update, is a covid vaccine approved, corona vaccine by india, corona vaccine company in india, is corona vaccine ready in india in hindi, is corona vaccine successful, corona vaccine january 2021, corona vaccine latest update today

Share to Your Friends Also

Leave a Comment