Coast Guard Admit Card 2024, CGEPT- 01/2025 Hall Ticket Download: यहां से कोस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड निकालें

Indian Coast Guard Admit Card 2024: भारतीय तट रक्षक बल द्वारा नाविक जीडी और यांत्रिक का एडमिट कार्ड आज 20 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड हुआ है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Coast Guard Admit Card 2024 Direct Link

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक एडमिट कार्ड को परीक्षार्थी अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे. पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में इसे ईमेल आईडी से पुनः प्राप्त कर सकते है.

एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का सेंटर नेम, एग्जाम टाइम, रिपोर्टिंग टाइम, रोल नंबर इत्यादि जानकारी लिखी होगी. लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को साधारण चप्पल और कपड़े पहनकर जाना होगा, तथा घड़ी, आभूषण इत्यादि नहीं पहने होने चाहिए.

Coast Guard Admit Card 2024 Kaise Download Kare ? How To Download Coast Guard Admit Card 2024

  1. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT) सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Enrolled Personnel (CGEPT-01/2025) पर क्लिक करें.
  4. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. फिर कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.

Coast Guard Recruitment 2024 Details

कोस्ट गार्ड सीजीईपीटी 01/2025 भर्ती के जरिए कुल 320 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती में नाविक जीडी के 260 पद और यांत्रिक के 60 पद है. यांत्रिक के 60 पदों में मैकेनिकल के 33, इलेक्ट्रिकल के 18 और इलेक्ट्रॉनिक्स के 9 पद है.

Indian Coast Guard Recruitment 2024
Post Name No. of Post
Navik GD 260
Yantrik Mechanical 33
Yantrik Electrical 18
Yantrik Electronics 09
Total 320

Coast Guard Recruitment 2024 Selection Process

कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और यांत्रिक की चयन प्रक्रिया 4 चरण में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. सेकंड चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. थर्ड चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. फोर्थ चरण में आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग होगी.

  1. Stage 1: Written Examination
  2. Stage 2: Physical Test
  3. Stage 3: Document Verification & Medical Examination
  4. Stage 4: Training

Coast Guard Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 03-06-2024
Application Last Date 10-07-2024
Exam Date 23-24 November 2024
Exam City Release Date 12-11-2024
Admit Card Release Date 20-11-2024

Coast Guard Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Coast Guard Admit Card 2024

Q. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड आज 20 नवंबर 2024 को जारी हो गया है.

Q. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड कैसे निकालें ?

Ans. कोस्ट गार्ड एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment