CISCE ICSE, ISC Board Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड द्वारा सीआईएससीई 10th क्लास और आईएससी 12th क्लास का रिजल्ट 06 मई को सुबह 11.00 बजे रिलीज कर दिया गया है. आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट और आईएससी 12वीं का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- cisce.org पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट UID और Index Number के जरिए चेक कर सकते है.
सीआईएससीई बोर्ड द्वारा 10th क्लास के एग्जाम 21 फरवरी से 28 मार्च तक और 12वीं क्लास के एग्जाम 12 फरवरी से 04 अप्रैल के बीच आयोजित किए गए थे. इस साल आईसीएसई 10th बोर्ड एग्जाम में टोटल 2,43,617 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,42,328 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आईसीएसई 10th बोर्ड का रिजल्ट 99.47% रहा है. वहीं आईएससी 12th एग्जाम में 99,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इनमें से 98,088 अभ्यर्थियों ने 12th बोर्ड का एग्जाम पास किया.12th क्लास का रिजल्ट 98.19% रहा है.
ISCE 10th Board Result 2024 overview
Result Name
ISCE Result 2024 (10th Class)
Total Students Exam Appeared
Total 2,43,617 (1,30,506 Boys And 1,13,111 Girls)
Students Passed
Total 2,42,328 (1,29,612 Boys And 1,12, 716 Girls)
Pass Percentage
Total Result 99.47% (99.31% Boys Result And 99.65% Girls Result)
ISC 12th Board Result 2024 overview
Result Name
ISC Result 2024 (12th Class)
Total Students Exam Appeared
Total 99,901 (52,765 Boys And 47,136 Girls)
Students Passed
Total 98,088 (51,462 Boys And 46,626 Girls)
Pass Percentage
Total Result 98.19% (97.53% Boys Result And 98.92% Girls Result)
ISCE 10th Result 2024 Kaise Check Kare? How to Check CISCE 10th Result 2024)
ICSE Class 10th Result Check करने के लिए सबसे पहले सीआईएससीई ऑफिसियल वेबसाइट- cisce.org पर जाएं.
उसके बाद होम पेज पर ‘ICSE 10th Result2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज में कोर्स का चयन करने के बाद UID और Index Number दर्ज करें.
अब Captcha Code डालकर ‘Show Result’ पर क्लिक कर दें.
Show Result पर क्लिक करते ही CISCE Class 10th Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेने के लिए ‘Print‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ISC 12th Result 2024 Kaise Check Kare? How to Check ISC 12th Result 2024)
ISC 12th Result के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- cisce.org पर जाना होगा.
होम पेज पर ‘ISE 12th Result2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद कोर्स सिलेक्ट करके यूआईडी और इंडेक्स नंबर डालें.
अब कैप्चा कोड भरकर ‘Show Result’ पर क्लिक कर दें.
ISC 12th Class Result 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
लास्ट में ‘Print‘ पर क्लिक करके मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें.