CG Forest Guard Admit Card 2024: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसढ़ द्वारा वनरक्षक भर्ती के शारीरिक परीक्षा का प्रवेश पत्र (CG Forest Guard Admit Card 2024) आज 10 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है. CG Forest Guard Admit Card विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- forest.cg.gov.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
CG Forest Guard Admit Card 2024 Direct Link
छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (CG Forest And Climate Change Department) द्वारा वनरक्षक भर्ती (Forest Guard Recruitment) के शारीरिक परीक्षा (Physical Test 2024) का आयोजन 16 नवम्बर से होगा. फिजिकल टेस्ट (Physical Standards Test) में अभ्यर्थी की लंबाई और सीने का मापतौल होगा. वहीं फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थियों को लॉन्ग जंप, गोला फेंक और दौड़ लगानी होगी.
CG Forest Guard Vacancy 2024 Post Details
छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती के तहत कुल 1484 पद भरे जाएंगे, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 529 पद, ओबीसी के 185 पद, एससी के 131 और एसटी कैटेगरी के लिए 639 पद आरक्षित है.
- General Category- 529 Post
- OBC Category- 185 Post
- SC Category- 131 Post
- ST Category– 639 Post
- Total Post- 1484
CG Forest Guard Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download CG Forest Guard Admit Card 2024)
- Chhattisgarh Forest Guard Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- forest.cg.gov.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यु बार में Forest Guard Admit Card 2024 का चयन करें.
- उसके बाद अगले पेज में मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Search बटन को दबाएं.
- सर्च करते ही स्क्रीन पर CG Forest Guard Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.
CG Forest Guard Selection Process 2024
छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती में अंतिम रूप से चयनित होने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा आयोजित शारीरिक अर्हता परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना होगा. फिजिकल एग्जाम के बाद भर्ती के 15 गुणा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देने का मौका मिलेगा. लिखित परीक्षा के पश्चात मेडिकल एवं दस्तावेज सत्यापन होगा एवं फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. फाइनल मेरिट लिस्ट में सलेक्टेड कैंडिडेट्स को वनरक्षक (Forest Guard) के पद पर न्युक्ति दी जाएगी.
- Phase I : PST/PET
- Phase II : Written Exam
- Phase III : Document Verification
CG Forest Guard Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 20 May 2023 |
Online Application Last Date | 11 June 2023 |
Admit Card | 10 November 2024 |
Physical Exam Date | From 16 November 2024 |
Written Exam Date | To Be Notified |
CG Forest Guard Admit Card 2024 Important Dates
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About CG Forest Guard Admit Card 2024
Ans. छत्तीसढ़ फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 10 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है.
Ans. CG Forest Guard Admit Card 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- forest.cg.gov.in से डाउनलोड करें.