Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा, सूतक कब लगेगा, जानें चंद्र ग्रहण 2021 से किन राशियों पर पड़ेगा असर

Chandra Grahan 2021: कार्तिक पूर्णिमा के दिन 19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण सबसे लंबा ग्रहण होगा. इस ग्रहण की समयावधि सबसे अधिक होगी. इसीलिए इस चंद्र ग्रहण को सबसे लंबा ग्रहण कहा जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक, चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर लगेगा, जो शाम 05 बजकर 59 मिनट तक चलेगा. कल लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा, ऐसे में भारत में इस ग्रहणकाल के दौरान सूतक नहीं लगेगा. इस आंशिक चंद्र ग्रहण की समयावधि 6 घंटे से ऊपर रहने वाली है. आम तौर पर, किसी आंशिक चंद्र ग्रहण की समयावधि इतनी लंबी नहीं होती है.

कल लगने वाले चंद्र ग्रहण को अन्य देशों में देखा जा सकेगा, मगर इस चंद्र ग्रहण का नजारा हम भारत के कुछएक इलाकों में ही देख पाएंगे. भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. विदेशों में अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण किसे कहते है?

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह एक खगोलीय घटना है. यह घटना उस वक्त देखी जाती है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आते हैं. पूर्णिमा के दिन जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है तो इसी स्थिति को चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

भारत में चंद्र ग्रहण का वक्त (Chandra grahan timing in India 2021)

भारतीय समयानुसार 19 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू हो कर शाम 05 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में यह ग्रहण समाप्ति के दौरान आंशिक तौर पर देखा जा सकेगा.

कितने बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण? (When and where to watch Chandra Grahan 2021 in India)

मौसम विभाग के अनुसार, यह आंशिक चंद्र ग्रहण पोर्ट ब्लेयर से शाम 5 बजकर 38 मिनट पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार आईलैंड की कुछ जगहों से भी चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई दे सकता है.

19 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर चंद्रमा का तकरीबन 99 फीसदी भाग पृथ्वी की गहरी आंतरिक छाया से ढक जाएगा. खगोलविदों की भाषा में इस छाया को अम्ब्रा कहा जाता है. पृथ्वी की छाया के बाहरी हिस्से को पेनम्ब्रा कहते हैं. 19 नवंबर को होने वाले ग्रहण के दौरान चंद्रमा का बाकी हिस्सा पृथ्वी की बाहरी और हल्की छाया में रहेगा.

चंद्र ग्रहण से इन राशि वालों का होगा भाग्योदय

  • मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहेगा. ग्रहण के प्रभाव से आपको करियर में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं और भविष्य में लाभ होगा.
  • कन्या राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण अच्छा रहने वाला है. इस राशि वालों के लिए नए काम की शुरुआत होगी, वे अपने मन की करें सफलता अवश्य मिलेगी.
  • तुला राशि वालों के जीवन पर चंद्र ग्रहण का असर शुभ रहेगा. आपको करियर में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जिससे धन लाभ के योग बनेंगे.
  • यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचाएगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
  • मीन राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. आपको प्रमोशन और कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है धन लाभ होगा.

इस राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क

ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. वृषभ राशि में राहु का गोचर चल रहा है. इसीलिए ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव वृषभ राशि पर देखने को मिलेगा. इस राशि वाले जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. व्यर्थ के विवादों से खुद का बचाव रखना होगा. आर्थिक निर्णय से पहले विचार विमर्श जरूर करें. भाग्योदय के लिए विशेषज्ञ से कुंडली दिखाकर उपाय, दान और जाप से शुभ फल पा सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment