CBSE Exam 2021 New Date Sheet: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की नई एग्जाम डेट शीट, देखें कौनसी परीक्षा किस तिथि को

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल करते हुए 5 मार्च को दुबारा संशोधित टाइम टेबल जारी किया है.

आपको बता दें कि इस संशोधित टाइम टेबल (REVISED DATE SHEET) के मुताबिक 4 मार्च 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होगी. दसवीं की लगभग परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी. हालांकि कुछ परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक ही होगी.

वहीं बारहवीं की परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम पारी सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी. लेकिन कुछ परीक्षाओं का समयावधि 2 घंटे ही रहेगी.

बता दें कि संशोधित नए टाइम टेबल के अनुसार 10वीं के एग्जाम 7 जून तक चलेंगे. वहीं 12वीं के एग्जाम 14 जून को संपन्न होंगे. जबकि सीबीएसई द्वारा इससे पहले जारी किए गए टाइम टेबल में 12वीं की परीक्षाएं 11 जून को खत्म होने वाली थी.

CBSE Exam 2021 की New Date Sheet में कक्षा 10वीं की विज्ञान तथा गणित परीक्षा की तिथियों में फेरबदल किया गया है. अब कक्षा 10वीं की विज्ञान परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी, जबकि गणित विषय का पेपर  2 जून को होगा. पूर्व में गणित विषय की परीक्षा तिथि 21 मई को निर्धारित थी.

इसी प्रकार 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में भी फेरबदल किया गया है. नए टाइम टेबल के अनुसार भौतिक विज्ञान परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है. पूर्व में भौतिक विज्ञान की परीक्षा 13 मई को आयोजित होने वाली थी, मगर अब इसकी तिथि बदलकर 8 जून कर दी गई है. इसी प्रकार भूगोल विषय की परीक्षा अब 3 जून को होगी. इसके अलावा  इतिहास तथा बैंकिंग परीक्षाओं की तिथियों में भी परिवर्तन किया गया है.

CBSE official website – https://www.cbse.gov.in/

10वीं परीक्षा की संशोधित डेट शीट इस प्रकार है –

CLASS-X-FOR-HOSTING-UPDATED

 

cbse exam 10th new date sheet pdf download

12वीं परीक्षा की संशोधित डेट शीट इस प्रकार है –

CLASS-XII-FOR-HOSTING-UPDATED

 

cbse exam 12th new date sheet pdf download

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment