CBSE 12th Supplementary Result 2024: सीबीएसई 12th कम्पार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट 02 अगस्त को जारी कर दिया गया है. CBSE 12th Compartment Result 2024 Official Website- cbseresults.nic.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की सहायता से चेक कर सकते है.
CBSE 12th Compartment Result 2024 Direct Link
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई को एक ही दिन में आयोजित किए थे. सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित था. वहीं 12वीं में जिन छात्रों को सप्लीमेंट्री दी गई थी, उनके लिए 05 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करवाए गए. इस बार सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 1,31,396 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,27,473 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 37,957 छात्र उत्तीर्ण किए गए हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था. बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 16 लाख 21 हजार 224 छात्रों ने दी थी, इनमें से 14 लाख 26 हजार 420 छात्रों को वार्षिक परीक्षा में पास किया गया. इस साल सीबीएसई 12वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 87.98% दर्ज हुआ था.
CBSE Compartment Result 2024 Kab Aayega?
CBSE Class 10th 12th Supplementary Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए खुशखबरी है. CBSE Board 12th Compartment Result 02 अगस्त को जारी कर दिया है. जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.
CBSE 12th Compartment Result 2024 Kaise Dekhe? (How to Check CBSE 12th Compartment Result 2024)
- CBSE Class 12th Compartment Result Check करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में ‘परिणाम/ Results’ का विकल्प चुनें.
- अगले पेज में ‘Senior School (Class XII) Certificate Examination (Supplementary) Results 2024′ के लिंक पर क्लिक करे.
- उसके बाद Roll Number, School Number, Admit Card ID और Security Pin (Captcha Code) डालकर ‘Submit’ कर दें.
- CBSE 12th Compartment Exam Result स्क्रीन पर आ जाएगा.
- CBSE 12th Compartment Marksheet Download करने के लिए ‘Print’ के बटन को प्रेस करें
CBSE Board Supplementary Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
10th Class Compartment Exam Date | 15 July to 22 July 2024 |
12th Class Compartment Exam Date | 15 July 2024 |
12th Class Practical Exam Date | 05 July to 15 July 2024 |
10th Compartment Result Release Date | 1st Week of August 2024 |
12th Compartment Result Release Date | 02 August 2024 |
CBSE Board Compartment Result 2024 Important Links
Question About CBSE Supplementary Result 2024
Ans. CBSE 10th 12th Compartment Result 02 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. CBSE Board Supplementary Result 2024 Official Website- cbseresults.nic.in से चेक कर सकते है.