BTSC ANM Admit Card 2024: यहां से डाउनलोड करें बिहार एएनएम का एडमिट कार्ड

BTSC ANM Admit Card 2024 Download: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता भर्ती की परीक्षा का प्रवेश पत्र (BTSC ANM Admit Card 2023) आज 30 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. विभाग द्वारा एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- btsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

BTSC ANM Admit Card 2024 Direct Link

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Bihar Female Health Worker) यानी ANM भर्ती की परीक्षा का अयोजन 5 जनवरी, 11 जनवरी एवं 12 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की रहेगी. अभ्यर्थियों को एग्जाम से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे.

बीटीएससी ने वर्ष 2022 में कुल 10 हजार 709 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 2 अगस्त से 1 सितम्बर 2022 तक आवेदन मांगे थे. वहीं विभाग ने वर्ष 2023 में एक बार पुन: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर इच्छुक अभ्यर्थियों को 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया था. इस भर्ती में 3539 पद अनारक्षित थे. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 868 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2403 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 1629 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 2188 पद तथा अनुसूचित (ST) के लिए 82 पद आरक्षित थे.

BTSC ANM Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download BTSC ANM Admit Card 2024)

  • BTSC ANM Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- btsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Download Call Letter For ANM ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • अब User ID, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद मेन्यु बार में Admit Card विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक करें.
  • BTSC ANM Admit Card 2023 डाउनलोड हो जाएगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

BTSC ANM Exam Pattern 2024

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) भर्ती की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 अंको के 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग मान्य होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी रहेगा.

BTSC ANM Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 2 August 2022
Online Application Last Date 1 September 2022
Online Application Reopen Date 22 September To 6 October 2023
Admit Card Release Date 30 December 2023
Exam Date 5, 11 & 12 January 2024

BTSC ANM Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BTSC ANM Exam

Q. When Will Be BTSC ANM Admit Card Released?

Ans. BTSC ANM Admit Card Is Released On 30 December 2023.

Q. How To Download BTSC ANM Admit Card 2024?

Ans. Download BTSC ANM Admit Card 2024 From btsc.bih.nic.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment