BSPHCL Admit Card 2025 Download: यहां से डाउनलोड करें बिहार बिजली विभाग भर्ती का एडमिट कार्ड

BSPHCL Admit Card 2025: बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा निकाली गई 4,016 पदों पर भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. बीएसपीएचसीएल की विभिन्न पदों की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 9 जून 2025 को जारी कर दिया गया है. आपकी सुविधा हेतु हमनें नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BSPHCL Admit Card 2025 Direct Link

बीएसपीएचसीएल की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

बिहार बिजली विभाग में होने वाली भर्ती की परीक्षा के एडमिट कार्ड को बीएसपीएचसीएल ऑफिसियल वेबसाइट- bsphcl.co.in पर जारी हुआ है. परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को एप्लीकेशन नंबर/ लॉग इन आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते है.

पासवर्ड याद न होने पर इसे यूजर आईडी की मदद से पुनः प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा पासवर्ड को परिवर्तित भी किया जा सकता है अर्थात् दुसरे पासवर्ड बनाएं जा सकते है. अन्य पासवर्ड बनानें के लिए यूजर आईडी और ओल्ड पासवर्ड की जरूरत होगी.

BSPHCL Recruitment 2024-25 Exam Schedule

बीएसपीएचसीएल द्वारा फिलहाल केवल कनिष्ठ विद्युत अभियंता (GTO) विज्ञापन संख्या 02/2024 और पत्राचार लिपिक (Correspondence Clerk) तथा भंडार सहायक (Store Assistant) विज्ञापन संख्या 03/2024 की परीक्षा तिथि ही घोषित हुई है. कनिष्ठ विद्युत अभियंता (GTO) की परीक्षा का आयोजन 16 जून 2025 को होगा. कनिष्ठ विद्युत अभियंता (GTO) का एग्जाम पटना, गया, मुज्जफरपुर और दरभंगा में सीबीटी मोड में होगा.

वहीं पत्राचार लिपिक (Correspondence Clerk) तथा भंडार सहायक (Store Assistant) का एग्जाम 20 से 30 जून 2025 तक होगा. पत्राचार लिपिक (Correspondence Clerk) तथा भंडार सहायक (Store Assistant) परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में पटना, आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुज्जफरपुर और पूर्णिया में सीबीटी मोड में होगी.

पत्राचार लिपिक (Correspondence Clerk) तथा भंडार सहायक (Store Assistant) के एडमिट कार्ड 16 जून 2025 को जारी होंगे. वहीं कनिष्ठ विद्युत अभियंता (GTO) के एडमिट कार्ड आज 09 जून 2025 को रिलीज हो गए है. शेष पदों हेतु परीक्षा तिथि फिलहाल घोषित नहीं हुई है.

BSPHCL Various Post Admit Card 2025 Release Date
Post Name Exam Date Admit Card Release Date
Junior Electrical Engineer (GTO) 16 June 2025 09 June 2025
Store Assistant 20 To 30 June 2025 13 June 2025
Correspondence Clerk 20 To 30 June 2025 13 June 2025
Technician Grade-III Soon Soon
Junior Accounts Clerk Soon Soon
Assistant Executive Engineer (GTO) Soon Soon

BSPHCL Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download BSPHCL Admit Card 2025

  1. बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- bsphcl.co.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Recruitment News पर क्लिक करें.
  3. यहां BSPHCL Admit Card 2025 Link पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में Login पर क्लिक करें.
  5. अब एप्लीकेशन नंबर/ लॉग इन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  6. फिर अपनी पोस्ट पर क्लिक करें.
  7. अभी Action पर क्लिक करें.
  8. नेक्स्ट पेज में Admit Card पर क्लिक कर दें.
  9. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.

BSPHCL Recruitment 2024-25 Details

बिहार बिजली विभाग बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024-25 के जरिए कुल 4,016 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती में असिस्टेंट इंजिनियर एग्जीक्यूटिव (GTO) के 86 पद, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजिनियर (GTO) के 113 पद, पत्राचार लिपिक (Correspondence Clerk) के 806 पद, भंडार सहायक (Store Assistant) के 115 पद, जूनियर अकाउन्ट्स क्लर्क के 740 पद और तकनीशियन ग्रेड-III के 2156 पद है.

BSPHCL Various Post Recruitment 2024-25
Post Name Advt. No. No. of Post
Technician Grade-III 05/2024 2156
Junior Accounts Clerk 04/2024 740
Correspondence Clerk 03/2024 806
Store Assistant 03/2024 115
Junior Electrical Engineer (GTO) 02/2024 113
Assistant Executive Engineer (GTO) 01/2024 86
Total 4016 Post

BSPHCL Admit Card 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-06-2024
Application Last Date 19-07-2024
Re-Open Date 01 To 15 October 2024
Advt No 02/2024 Exam Date 16-09-2025
Advt No 02/2024 Admit Card Release Date 09-06-2025
Advt No 03/2024 Exam Date 20 To 30 June 2025
Advt No 03/2024 Admit Card Release Date 13-06-2025

BSPHCL Admit Card 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About BSPHCL Admit Card 2025

Q. बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा ?

Ans. बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड आज 9 जून 2025 को आ गया है.

Q. बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड 2025 कैसे निकालें ?

Ans. बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- bsphcl.co.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment