Bihar STET Result 2024 Out, Download Marksheet: यहां से बिहार एसटेट रिजल्ट देखें

Bihar STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेकेंडरी टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट यानि एसटेट का रिजल्ट आज 18 नवंबर 2024 को जारी कर दिया है. एसटेट रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com पर जारी हुआ है. आपकी सुविधा के लिए नीचे एसटेट रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Bihar STET Result 2024 Direct Link

एसटेट रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एप्लीकेशन नंबर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से मिल जाएंगे. बिहार एसटेट की परीक्षा पेपर-1 की 18 से 29 मई तथा पेपर-2 की 11 से 20 जून 2024 तक हुई थी.

बिहार एसटेट पेपर-1 और पेपर-2 की परीक्षा में इस बार 4,23,822 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,97,747 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. बिहार एसटेट का कुल रिजल्ट 70.25 फीसदी दर्ज हुआ है.

एसटेट पेपर 1 सेकंडरी लेवल टीचर हेतु और पेपर-2 हायर सेकंडरी लेवल टीचर के लिए था. STET Paper 1 देने वाले अभ्यर्थी क्लास 9th और क्लास 10th के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होंगे, वहीं STET Paper 2 के अभ्यर्थी क्लास 11th और क्लास 12th के विद्यार्थियों को पढ़ाने के पात्र मानें जाएंगे.

BSEB STET 2024 Paper 1 Pass Percentage

  • Number of Candidates Appeared: 2,63,911
  • Number of Candidates Passed: 1,94,697
  • Pass Percentage: 73.77%

Bihar STET 2024 Paper 2 Pass Percentage

  • Number of Candidates Appeared: 1,59,911
  • Number of Candidates Passed: 1,03,050
  • Pass Percentage: 64.44%

Bihar STET Result 2024 Kaise Check Kare ? How To Check Bihar STET Result 2024

  1. बिहार एसटेट रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links सेक्शन में Secondary Teacher Eligibility Test STET 2024 Result पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें, फिर कैप्चा डालकर Login करें.
  4. स्क्रीन पर बिहार एसटेट रिजल्ट ओपन हो जाएगा.

Bihar STET 2024 Certificate Validity: बिहार एसटीईटी परीक्षा (BSEB STET 2024) के उत्तीर्णता प्रणाम पत्र की वैधता आजीवन (Life Time) रहेगी. बिहार सीटेट क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की आगामी शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

BSEB STET 2024 Passing Marks

बिहार एसटीईटी परीक्षा पास करने के लिए कैटेगरी वाइज मार्क्स निर्धारित हैं, इनमें जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक परीक्षा पास करने के लिए चाहिए. वहीं ओबीसी कैटेगरी के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत न्यूनतम अंकों की बाध्यता है. इसके आलावा एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने जरुरी होते हैं.

Bihar STET Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-12-2023
Application Last Date 01-03-2024
Paper 1 Exam Date 18 To 29 May 2024
Paper 1 Admit Card Release Date 12-05-2024
Paper 2 Exam Date 11 To 20 June 2024
Paper 2 Admit Card Release Date 03-06-2024
Paper 1 Answer Key Release Date 12-07-2024
Paper 2 Answer Key Release Date 17-07-2024
Result Release Date 18-11-2024

Bihar STET Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Bihar STET Result 2024

Q. बिहार एसटेट रिजल्ट 2024 कब आएगा ?

Ans. बिहार एसटेट रिजल्ट आज 18 नवंबर 2024 को जारी हो गया है.

Q. बिहार एसटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें ?

Ans. एसटेट रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- secondary.biharboardonline.com से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment