Bihar Panchayat Chunav Result today: बिहार पंचायत चुनाव 2021 LIVE परिणाम, देखें लिस्ट कौन कहां से जीता

Bihar Panchayat Election Result 2021, Bihar Panchayat Chunav Result 2021 Today Live Updates: बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की वोटों की गिनती जारी है. बिहार में 38 जिलों के 58 प्रखंडों व 845 पंचायतों के लिए 92972 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है. बता दें कि पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 3 हजार 424 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं.

पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जिले के चुनाव परिणाम-

  • पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल से अनिता सिंह ने जीत दर्ज की.
  • रोसड़ा प्रखंड की ठाहर बसढिया से सोनू कुमार विजयी.
  • रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत से प्रेमा देवी ने जीता चुनाव.
  • रोसड़ा के जहांगीरपुर उत्तर से लीला देवी हुई विजयी.
  • हसनपुर प्रखंड की परोरिया पंचायत से ममता देवी जीती.
  • हसनपुर प्रखंड की मंगलगढ़ पंचायत से सुभद्रा कुमारी ने मारी बाजी.
  • हसनपुर के नयानगर से कन्हैया सिंह जीते.
  • हसनपुर के देवधा से सीता देवी को मिली जीत.

सहरसा जिले के रिजल्ट

  • सौर बाजार प्रखंड की तीरी पंचायत से हरि नंदन सादा  ने जीत हासिल की.
  • चंदौर पूर्वी से मीरा कुमारी ने मुखिया का चुनाव जीता.
  • बांका के अमरपुर प्रखंड की बैजूडीह पंचायत से राजेंद्र हरिजन हुए विजयी.

गोपालगंज के हथुआ प्रखंड से इन्होंने जीता मुखिया का चुनाव-

  • लाइन बाजार पंचायत से सबीना खातून ने जीता मुखिया का चुनाव.
  • फतेपुर पंचायत से अमर शक्ति सिंह जीते मुखिया का चुनाव.
  • खैरटिया पंचायत से रामाशंकर चौहान जीते मुखिया का चुनाव
  • एकडेंगा पंचायत से इंद्रजीत राम बने मुखिया.
  • सेमराव पंचायत से पूजा राय ने जीत लिया है मुखिया का चनाव.

वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड –

  • माइल पंचायत से स्वीटी कुमारी ने जीता मुखिया का चुनाव.

पटना के खुसरुपुर प्रखंड से मुखिया चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी

  • हरदासबीघा पंचायत से नीतू कुमारी ने जीता मुखिया का चुनाव.
  • बैकठपुर पंचायत से उचित कुमार राम रहे विजयी.
  • मौसिमपुर पंचायत से जयदीप कुमार ने जीत दर्ज की.
  • सुकरबेगचक पंचायत से अनिता देवी हुई विजयी.
  • चौड़ा पंचायत से सुलेखा देवी ने मारी बजी.
  • हैबतपुर पंचायत से सोखन देवी ने दर्ज कराई जीत.
  • अलावलपुर पंचायत से सुधांशु कुमार जीते.

समस्तीपुर जिले के नतीजे

  • हसनपुर की दूधपुरा पंचायत से कैलाश महतो ने जीता मुखिया का चुनाव.
  • रोसड़ा की जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत से शंभू सिंह जीते.
  • रोसड़ा की रहुआ पंचायत से बैजनाथ शर्मा ने जीत दर्ज की.
  • हसनपुर प्रखंड की फुलहारा पंचायत से गीता देवी हुई विजयी.
  • औरा पंचायत से अंकिता झा ने जीता मुखिया का चुनाव.

पूर्णिया जिले के चुनाव परिणाम

  • पूर्णिया की कला पंचायत से राजेश साह मुखिया चुने गए.
  • पूर्णिया के केनगर स्थित पोठिया रामपुर पंचायत से मो. रियाज जीते.

बांका जिले के चुनाव नतीजे

  • बांका के अमरपुर प्रखंड की महादेवपुर पंचायत से कुमारी रंजू कुमारी मुखिया का चुनाव जीती.

अररिया जिले की पंचायतों में इन्होंने जीता मुखिया का चुनाव-

  • हयातपुर पंचायत से मेहजबी ने जीता मुखिया का चुनाव. 
  • हड़िया पंचायत से शबाना खातून जीती चुनाव.
  • साहसमल पंचायत से निगारुन नाज विजयी.
  • रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत से मो. सालेह आलम जीता मुखिया का चुनाव.
  • मदनपुर पूर्व पंचायत से असद अशफाक ने मारी बजी.
  • मदनपुर पश्चिम पंचायत से मंसूर रहे विजयी.
  • रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत से जुबैर आलम जीत दर्ज की.
  • बौची पंचायत से मोहम्मद अलिहसन हुए विजयी.
  • बांसबाड़ी पंचायत से असरार अहमद बने मुखिया.  
  • बटूरबाड़ी पंचायत से अम्बरी ने जीता मखिया का चुनाव.
  • किस्मत खवासपुर पंचायत से दयानन्द सादा की हुई जीत.
  • झमटा पंचायत से मोहम्मद मंजर आलम ने जीत दर्ज की.
  • तरौना भोजपुर पंचायत से हर्षवर्धन नारायण सिंह ने चुनाव जीत लिया.
  • पोखरिया पंचायत से हसीबुर रहमान ने हासिल की जीत.
  • अररिया बस्ती पंचायत से शाद अहमद ने मारी बाजी.

चरपोखरी प्रखंड से इन्होंने जीता पंचायत चुनाव-

  • ठकुरी पंचायत से 520 वोटों से मोनिका देवी जीती.
  • पसौर पंचायत से निवर्तमान मुखिया पप्पू कुमार 839 वोटों से जीत गए.
  • मुकुंदपुर पंचायत से प्रवीण कुमार हुए विजयी. इन्होंने 78 वोटों से जीत दर्ज की.
  • मलौर पंचायत से 743 मतों से जीती चिंता देवी.  
  • नगरी पंचयात से सरस्वती देवी जीती 372 वोटों से.
  • कोयल पंचायत से पूजा देवी की भारी वोटों से हुई जीत. इन्होंने 1173 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.  
  • सियाडीह पंचायत से लाल मुक्ति पासवान 142 मतों से हुए विजयी.
  • सेमरांव पंचायत से 525 वोटों से जीते दशरथ सिंह.  
  • बाबुबांध पंचायत से निवर्तमान मुखिया संजय सिंह 74 वोटों से जीत गए.
  • मझिआंव पंचायत से रीतेश कुमार तिवारी हुए विजयी. वे 453 वोटों से जीते.
  • सोनवर्षा पंचायत से मीरा देवी 295 वोटों से जीती.

बिहियां प्रखंड के चुनाव नतीजे-

  • रानीसागर पंचयात से निवर्तमान मुखिया सदरुन निशा ने 772 वोटों से जीता चुनाव.
  • शिवपुर पंचायत से 437 मतों से जीती रितु कुमारी.  
  • तीयर पंचायत से दिनेश कुमार जीते 337 वोटों से.
  • कमरियांव पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनिता देवी ने 415 वोटों से जीत दर्ज की.
  • गौडाड़ रुद्रनगर पंचायत से संजय कुमार रजक 13 मतों से हुए विजयी.
  • ओसाई पंचायत से 99 वोटों जीते जितेंद्र सिंह.  
  • चकवथ पंचायत से शिव कुमार प्रसाद 839 वोटों से हुए विजयी.
  • मझौली पंचायत से निवर्तमान मुखिया उर्मिला देवी जीती 189 वोटों से.
  • फिनंगी पंचायत से मुन्नी देवी जीती महज 2 वोट से.
  • पीपरा जगदीश पंचायत से सुभद्रा देवी ने 635 वोटों से अपनी जीत दर्ज की.
  • कल्याणपुर पंचायत से भाई वीरेंद्र हुए 159 मतों से विजयी.
  • दोघरा पंचायत से 73 वोटों से जीती अंजू देवी.
  • कटेया पंचायत से शिव कुमार यादव 576 मतों से हुए विजयी.
  • घाघा पंचायत से निवर्तमान मुखिया कामता यादव 10 वोटो से जीती.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment