Bihar Panchayat Chunav: जानिए-बिहार में प्रखंडवार पंचायत चुनावों की क्या रहेगी डेट, यहां देखें हर जिले की पूरी लिस्ट

bihar panchayat election 2021 schedule: बिहार में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान तो गया हैं. मगर कई लोगों को पता नहीं है कि उनके यहां कब चुनाव होंगे. तो आइए जान लेते हैं किस प्रखंड में कब होने वाले हैं चुनाव.

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में करवाए जाएंगे. जिसमें पहले चरण के चुनाव 24 सितंबर को, दूसरे चरण के 29 सितंबर को, तीसरे चरण के 08 अक्टूबर को और चौथे चरण के चुनाव 20 अक्टूबर को होंगे. इसी प्रकार पाचवें चरण के चुनाव 24 अक्टूबर को, छठे चरण के 03 नवंबर को, सातवें चरण के 15 नवंबर को, आठवें चरण के 24 नवंबर को, नौवें चरण के चुनाव 29 नवंबर को करवाए जाएंगे. वहीं दसवें चरण के 08 दिसंबर को और ग्यारहवें चरण के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे.

चरणवार इस प्रकार रहेगी प्रखंडों की संख्या-

पहले चरण में: 10 जिलों के 12 प्रखंड

दूसरे चरण में: 34 जिलों के 48 प्रखंड

तीसरे चरण में: 35 जिलों के 50 प्रखंड

चौथे चरण में: 36 जिलों के 53 प्रखंड

पाचवें चरण में: 38 जिलों के 58 प्रखंड

छठे चरण में: 37 जिलों के 57 प्रखंड

सातवें चरण में: 37 जिलों के 63 प्रखंड

आठवें चरण में: 36 जिलों के 55 प्रखंड

नौवें चरण में: 35 जिलों के 53 प्रखंड

दसवें चरण में: 34 जिलों के 53 प्रखंड

ग्यारहवें चरण में: 20 जिलों के 38 प्रखंड

इसी प्रकार कुल 11 चरणों में राज्य के सभी 38 जिलों के 540 प्रखंडों में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.

प्रथम चरण: 24 सितंबर को इन जिलों के प्रखंडवार चुनाव-

जिला प्रखंड
रोहतास दावथ और संझौली
कैमूर (भभुआ) कुदरा
गया बेलागंज और खिजरसारय
नवादा गोविंदपुर
औरंगाबाद औरंगाबाद
जहानाबाद काको
अरवल सोनभद्र-बंशी-सुर्यपूर
मुंगेर तारापुर
जमुई सिकन्दरा
बांका धोरैया
कुल जिला-10 कुल प्रखंड-12

दूसरा चरण: 29 सितंबर को इन जिलों के प्रखंडवार चुनाव-

जिला प्रखंड
पटना पालीगंज
बक्सर राजपुर
रोहतास रोहतास और नौहट्टा
नालंदा थरथरी और गिरियक
कैमूर (भभुआ) दुर्गावती
भोजपुर (आरा) पीरो
गया टिकारी और गुरारू
नवादा कोआकोल
औरंगाबाद नबीनगर
जहानाबाद घोषी
अरवल अरवल
सारण मांझी
सिवान सिवान सदर
गोपालगंज विजयपुर
वैशाली हाजीपुर
मुजफ्फरपुर मडवन और सरैया
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) मधुबन, फेनहारा और तेतरिया
पश्चिमी चंपारण (बेतिया) चनपटिया
सीतामढ़ी चोरौत और नानपुर
दरभंगा बेनीपुर और अलीनगर
मधुबनी पंडौल और रहिका
समस्तीपुर ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर
सुपौल प्रतापगंज
सहरसा कहरा
मधेपुरा मधेपुरा
पूर्णियां बनमनखी
कटिहार कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज और डंडखोरा
अररिया भरगामा
बेगुसराय भगवानपुर
खगड़िया जि.प्रा.नि.क्षे.सं. 17 एवं 18
मुंगेर टेटियाबम्बर
जमुई ई.अलीगंज
भागलपुर जगदीशपुर
बांका बांका
कुल जिला-34 कुल प्रखंड-48
Share to Your Friends Also

Leave a Comment