Bihar BEd Result 2025 Out: यहां से बिहार बी.एड का रिजल्ट देखें

Bihar BEd Result 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुई बिहार बी.एड परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज 9 जून 2025 को जारी कर दिया गया है. आपकी सुविधा हेतु हमनें नीचे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Bihar BEd Result 2025 Direct Link

बिहार बी.एड का रिजल्ट एलएनएमयू की ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर जारी हुआ है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर पाएंगे. पासवर्ड याद न होने पर इसे ईमेल आईडी से पुनः प्राप्त कर पाएंगे.

बिहार बी.एड परीक्षा 2025 का आयोजन 28 मई 2025 को हुआ था. परीक्षा कुल 11 शहरों- आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में हुई थी.

Bihar BEd Result 2025 Kaise Check Kare ? How To Check Bihar BEd Result 2025

  1. बिहार बी.एड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Sign In पर क्लिक करें तथा लॉग इन आईडी और पासवर्ड भरकर Submit कर दें.
  4. फिर Exam Result पर प्रेस करें.
  5. यहां View Download पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर बिहार बी.एड रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें बिहार बी.एड रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Bihar BEd CET 2025 Exam Pattern

बी.एड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. प्रश्न-पत्र में अंग्रेजी और हिंदी के 15-15 प्रश्न थे. लॉजिकल & एनालिटिकल रीजनिंग और टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल के 25-25 सवाल थे. वहीं जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न थे. नेगेटिव मार्किंग पेपर में नहीं थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Negative Marking: No

Bihar BEd Result 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 04-04-2025
Application Last Date 05-05-2025
Correction Date 06 To 08 May 2025
Exam Date 28-05-2025
Admit Card Release Date 21-05-2025
Result Release Date 09-06-2025

Bihar BEd Result 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Bihar BEd Result 2025

Q. बिहार बी.एड रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans. बिहार बी.एड रिजल्ट आज 9 जून 2025 को आ गया है.

Q. बिहार बी.एड रिजल्ट 2025 कैसे निकालें ?

Ans. बिहार बी.एड रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment