Bihar BEd Merit List 2024 PDF Download: यहां से देखें बिहार बी.एड मेरिट लिस्ट

Bihar BEd 1st Merit List 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित हुई बिहार बी.एड एंट्रेंस एग्जाम 2024 की काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. बिहार बी.एड की फर्स्ट मेरिट लिस्ट का इंतजार आज 25 जुलाई 2024 को खत्म हो गया है. एलएनएमयू ने बिहार बी.एड प्रथम कॉलेज आवंटन सूची आज 25 जुलाई 2024 को रिलीज कर दी है. आपकी सुविधा के लिए नीचे फर्स्ट मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

Bihar BEd 1st Merit List 2024 Direct Link

बिहार बी.एड फर्स्ट मेरिट लिस्ट को एलएनएमयू बिहार बी.एड सीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर अपलोड किया गया है. कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट को लॉग इन आईडी और पासवर्ड की सहायता से देख सकते है. बिहार बी.एड फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित होगा, वह 3000 रुपए फीस भुगतान कर कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर पाएंगे.

Bihar B.Ed Allotment Letter 2024 Overview

बिहार बी.एड अलॉटमेंट लेटर में कैंडिडेट को आवंटित हुए कॉलेज और यूनिवर्सिटी का नाम लिखा होगा. इसके अलावा कॉलेज में रिपोर्टिंग करनें की तिथि, अलॉटेड प्रेफरेंस नंबर और कॉलेज के प्राइवेट या सरकारी होने की जानकारी लिखी होगी. वहीं एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, मार्क्स, सीएमएल रैंक, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि भी अलॉटमेंट लेटर में लिखें रहेंगे.

Bihar B.Ed Merit List 2024 Kaise Check Kare (How To Check Bihar B.Ed Merit List 2024)

  1. बिहार बी.एड मेरिट लिस्ट चेक करनें के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहें Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Sign In पर क्लिक करें तथा लॉग इन आईडी और पासवर्ड भरकर Submit कर दें.
  4. फिर Allotment Letter पर क्लिक करे.
  5. स्क्रीन पर बिहार बी.एड मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  6. View पर क्लिक करें, जिससे बिहार बी.एड अलॉटमेंट लेटर ओपन हो जाएगा.
  7. एडमिशन फीस का भुगतान कर अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर लें.

Bihar B.Ed Merit List 2024 Schedule

बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स ने 11 से 20 जुलाई 2024 के मध्य काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था. काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के पश्चात 25 जुलाई 2024 को प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम होगा, वह 26 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक 3000 रुपए फीस का भुगतान कर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर पाएंगे. 26 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक अभ्यर्थी कॉलेज में मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग कर एडमिशन ले पाएंगे.

Bihar B.Ed Exam 2024 Schedule

बिहार बी.एड 2024 की प्रवेश परीक्षा 25 जून 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी. इस एग्जाम के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8.30 बजे तथा गेट क्लोजिंग टाइम 10.30 बजे तक का था. परीक्षा देने के लिए आवश्यक प्रवेश-पत्र 17 जून 2024 को रिलीज किया गया था. वहीं इस परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की का प्रकाशन सेट वाइज 26 जून 2024 को हुआ था.

आंसर की पर कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करानें की भी सुविधा प्रदान की गई थी. उम्मीदवारों ने 26 से 29 जून 2024 तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराई थी. वहीं रिजल्ट 8 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया था.

बिहार बी.एड समान प्रवेश परीक्षा में कुल 1 लाख 89 हजार 8 सौ 44 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचे कैंडिडेट्स में महिलाओं की संख्या 95,130 और पुरुषों की संख्या 94,430 थी. परीक्षा के आयोजन हेतु राज्य में 341 एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे.

Bihar BEd Entrance Exam 2024 Total Colleges & Seats

बिहार बी.एड 2024 के लिए 13 यूनिवर्सिटीज के 325 कॉलेजों में 34,700 सीटें है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के 33 कॉलेज में 3000 सीटें है. भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के 13 कॉलेज में 1350 सीटें है. भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुज्जफरपुर के 57 कॉलेज में 6050 सीटें है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के 12 कॉलेज में 1250 सीटें है.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के 01 कॉलेज में 100 सीटें है. ललित नारायण मिथिल विश्वविद्यालय, दरभंगा के 31 कॉलेज में 3350 सीटें है. मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया के 47 कॉलेज में 5700 सीटें है. मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना के 30 कॉलेज में 3050 सीटें है. मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर के 5 कॉलेज में 500 सीटें है.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना के 54 कॉलेज में 6000 सीटें है. पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया के 07 कॉलेज में 700 सीटें है. तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, भागलपुर के 15 कॉलेज में 1500 सीटें है. वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा के 20 कॉलेज में 1250 सीटें है.

Bihar B.Ed 2024 Total Colleges & Seats
University Name No. of Colleges No. of Seats
Aryabhatta Gyan University, Patna 33 3000
Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura 13 1350
Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur 57 6050
Jai Prakash University, Chapra 12 1250
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga 01 100
Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga 31 3350
Magadh University, Bodhgaya 47 5700
Maulana Majharul-Haq Arabic and Parsian University, Patna 30 3050
Munger University, Munger 05 500
Patliputra University, Patna 54 6000
Purnia Uniervsity, Purnia 07 700
Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur 15 1500
Veer Kunwar Singh University, Arrah 20 1250
Total 325 34,700

Bihar BEd 2024 Exam Pattern

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. प्रश्न-पत्र में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन और हिंदी के 15-15 सवाल पूछे गए थे. इसके अलावा लॉजिकल & एनालिटिकल रीजनिंग और टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट के 25-25 प्रश्न पूछे गए थे. वहीं 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के पूछे गए थे.

प्रश्न-पत्र को हल करनें के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया गया था. प्रश्न-पत्र ऑफलाइन मोड में हल करना था, जो कि ओ.एम.आर. आधारित था.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 02 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General English Comprehension (B.Ed. Programme) 15 15
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri Programme) 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25
Total 120 120

Bihar BEd 2024 Selection Proces

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा के जरिए 2 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. राज्य में रिक्त 34 हजार 700 सीटों पर कैंडिडेट्स को बी.एड कोर्स में दाखिला मिलेगा. बी.एड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा कैंडिडेट्स ने दी है. प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करनें वाले कैंडिडेट्स ने काउंसलिंग में भाग लिया था. काउंसलिंग के बाद कॉलेज स्तर पर मेरिट तैयार कर बी.एड कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Counselling

Bihar BEd Merit List 2024 Important Dates

Important Dates
Counselling Start Date 11-07-2024
Counselling Last Date 20-07-2024
1st Merit List Release Date 25-07-2024
Fees Payment Date 26 July To 09 August 2024
Admission Date 26 July To 10 August 2024

Bihar BEd Merit List 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Counselling Notification Click Here
1st Merit List Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Bihar BEd Merit List 2024

Q. बिहार बी.एड मेरिट लिस्ट 2024 कब आएगी ?

Ans. बिहार बी.एड फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज 25 जुलाई 2024 को जारी की गई है.

Q. बिहार बी.एड मेरिट लिस्ट 2024 कैसे निकालें ?

Ans. बिहार बी.एड फर्स्ट मेरिट लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment