Airforce Agniveer Result 2022: एयरफोर्स अग्निवीर रिजल्ट यहां करें चेक | अग्निवीर एयरफोर्स फेज 2 एडमिट कार्ड 2022 ऐसे करें डाउनलोड

Agniveer Air Force Result 2022: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने 10 अगस्त को अग्निवीर वायु फेज 1 रिजल्ट (Agniveer Airforce Phase 1 Result) जारी कर दिया है. साथ ही अग्निवीर एयरफोर्स फेज 2 एडमिट कार्ड 2022 भी जारी हो गया है. अभ्यर्थी अग्निवीर एयरफोर्स रिजल्ट (Agniveer Vayu Result 2022) व फेज 2 प्रवेश पत्र (Airforce Airforce Agniveer Phase 2 Admit Card) अधिकारिक वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in से चेक कर सकते है.

👉🏽 Airforce Agniveer Result Direct Link

अग्निवीर वायु के लिए फेज 1 एग्जाम 24 से 31 जुलाई के बीच आयोजित हुए थे. वहीं अग्निवीर वायु सेना भर्ती 2022 के दूसरे चरण के एग्जाम 21 अगस्त से शुरू होंगे. दूसरे चरण में पहले फिजिकल 21 से 28 अगस्त तक होगा. फिजिकल के बाद Adaptability Test 1, Adaptability Test 2, चिकित्सीय परिक्षण (Medical Test), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) आदि होंगे. 31 दिसंबर 2022 से एयरफोर्स अग्निवीर (Agniveer Vayu Intake 01/2022) का प्रशिक्षण (TrainingTraining) प्रारंभ हो जाएगा.

Airforce Agniveer Cut Off 2022 (एयरफोर्स कट ऑफ 2022 X & Y Group)-

अग्निपथ वायु फेज 1 कट ऑफ 2022 इस प्रकार रही है.

Phase Group Cut Off
1 X 28 Marks
1 Y 34 Marks
Airforce Cut Off 2022

Agniveer Air Force Result 2022 Kaise Check Kare (How To Check Agnipath Vayu Result)-

  • अग्निवीर वायु फेज 1 रिजल्ट चेक (Airforce Agniveer Result Check) करने के लिए सबसे पहले अग्निपथ वायु की ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज में Candidate Login ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Email Id, Password और Captcha Code डालकर Sign In पर क्लिक करें.
  • फिर अगले पेज में View Result पर क्लिक कर दें.
  • View Result पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

Questions About Airforce Agniveer 2022-

Q. Airforce Agniveer Physical Date 2022?

Ans. 21 अगस्त से फेज 2 शुरू होगा. फेज 2 में पहले फिजिकल 21 से 28 अगस्त तक होगा.

Q. Airforce Agniveer Training Start Date 2022?

Ans. एयरफोर्स अग्निवीर की ट्रेनिंग 31 दिसंबर से प्रारंभ होगी.

Q. How To Download Agniveer Vayu Phase 2 Admit Card 2022?

Ans. फेज 2 एडमिट कार्ड agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment