Air Force Admit Card 2023 Download Link: यहां से डाउनलोड करें एयरफोर्स X और Y ग्रुप का एडमिट कार्ड

Air Force Admit Card 2023: एयर फोर्स अग्निवीर वायु का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी अभी अपने एग्जाम एडमिट कार्ड (Air Force Admit Card) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है. इंडियन एयर फाॅर्स की तरफ से आयोजित की जाने वाली X और Y ग्रुप की परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवार आज 15 जनवरी से डाउनलोड (Air Force Admit Card Download) कर सकते है. प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएगा. एयर फाॅर्स एडमिट कार्ड (Indian Air Force Admit Card 2023) अग्निवीर वायु की ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड किए गए है. उम्मीदवारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमनें Air Force Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया हैं.

Air Force Admit Card 2023 Direct Link

आपको बता दें कि एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु X और Y ग्रुप की एग्जाम सिटी (Air Force Exam City 2023) गत 6 जनवरी को जारी कर दी गई थी. एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दे दिया गया है. एग्जाम सिटी उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम डेट भी अंकित और एडमिट कार्ड डाउनलोड की तारीख भी लिखी हुई है.

Air Force Exam City 2023 Direct Link

भारतीय वायु सेना द्वारा Intake 01/2023 अग्निवीर वायु की परीक्षा 18 जनवरी से प्रारम्भ की जाएगी. Air Force Agniveer Exam 24 जनवरी 2023 तक चलेंगे. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु अविवाहित 17 से 21 साल के लड़के-लडकियों ने आवेदन किया था. कैंडिडेट्स ने 7 नवंबर से 23 नवंबर 2022 के बीच आवेदन फॉर्म भरा था. कुल 3 लाख 37 हजार 295 कैंडिडेट्स ने एयर फाॅर्स में नौकरी करने का सपना पूरा करने के लिए India Air Force Intake 01/2023 का फॉर्म भरा था.

Air Force 2023 Physical Test

फेज 1 में ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी. फेज 1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी फेज 2 यानि फिजिकल टेस्ट के लिए शोर्टलिस्टेड किए जाएंगे. फिजिकल टेस्ट (Air Force Agniveer Physical Test) में दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्क्वाटस, पुश अप्स और उठक-बैठक फिजिकल टेस्ट में करनी होगी.

Air Force Agniveer Vayu Physical Test
Running Male 1.6 Km in 7 Minutes
Female 1.6 Km in 8 Minutes
Push-Ups Male 10 in 1 Minutes
Female No
Sit-Ups Male 10 in 1 Minutes
Female 10 in 1 Minutes 30 Second
Squats Male 20 in 1 Minutes
Female 15 in 1 Minutes

Air Force Aginveer Vayu 2023 Selection Process

एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु की चयन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ऐडापटाबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट रहेगी.

  • Online Mode Exam
  • Physical Fitness Test
  • Adaptability Test
  • Medical Test

Air Force Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check Air Force Exam City 2023)

  1. Air Force Exam City Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें.
  2. अब Candidate Login पर प्रेस कर दें.
  3. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें.
  4. फिर ‘Exam Details & Print Admit Card for Phase 1’ पर क्लिक कर दें.
  5. स्क्रीन पर Air Force Exam City ओपन हो जाएगी.

Air Force Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Air Force Admit Card 2023)

  1. Air Force Agniveer Admit Card Download करने के लिए- agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. Home Page पर दिख रहें ‘Candidate Login’ सेक्शन पर प्रेस कर दें.
  3. अब Email Id, Password और Captcha Code डालकर Sign In करें.
  4. अगले पेज में ‘Exam Details & Print Admit Card’ पर क्लिक कर दें.
  5. Agniveer Vayu Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर प्रेस करके Air Force Admit Card Download 2023 कर लें.

Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 07-11-2022
Application Last Date 23-11-2022
Exam Date 18 to 24 January 2023
Exam City Release Date 06-01-2023
Admit Card Release Date 15-01-2023

Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam City Link X Group
Y Group
Admit Card Link X Group
Y Group
Telegram Channel Join Now

Questions About Air Force Agniveer Vayu 2023

Q. Air Force Agniveer Exam 2023 Kab Hai?

Ans. Air Force Exam Date 18 से 24 जनवरी निर्धारित की गई है.

Q. Air Force Exam City Kaise Check Kare?

Ans. Air Force Exam City ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक करें.

Q. Air Force Admit Card 2023 Kab Aayega?

Asn. Air Force Admit Card परीक्षा से 72 घंटे पहले उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे.

Q. Air Force Admit Card 2023 Kaise Niakle?

Ans. Air Force 2023 Admit Card Download अग्निपथ वायु की अधिकारिक वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाकर निकाल सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment