IBPS PO Admit Card 2022: प्रोबेशनरी ऑफिसर का प्रवेश पत्र इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

IBPS PO Admit Card 2022 Download: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र (IBPS PO Prelims Admit Card 2022) शुक्रवार, 7 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं. IBPS ने PO Admit Card 2022 ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किए हैं. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से IBPS PO Prelims Admit Card Download कर सकते हैं. हमने IBPS PO Admit Card 2022 Download Direct Link नीचे दे दिया हैं, जिससे IBPS PO Prelims 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS PO Prelims Admit Card 2022 Download Link

IBPS PO Prelims Exam 15, 16 और 22 अक्टूबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाएगा. IBPS PO Prelims Exam 2022 में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS PO Mains के लिए क्वालीफाई करेंगे. IBPS PO Mains Exam का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. IBPS PO Prelims Result ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार नवंबर माह में जारी होगा.

IBPS PO Prelims Exam 2022 Guideline

  1. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ वर्तमान में मान्य फोटो युक्त ओरिजिनल पहचान प्रमाण पत्र और इसकी फोटोकॉपी परीक्षा सेंटर पर ले जानी होगी.
  2. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पर अपना फोटोग्राफ चिपकाना होगा और इसके अतिरिक्त एक और फोटोग्राफ लाना होगा.
  3. देरी से आने वाले परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
  4. किसी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व और जब तक परीक्षा अधिकारी निर्देश न दें तब तक एग्जाम हॉल से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.
  5. यदि कोई उम्मीदवार लिखित परीक्षा देते समय किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है अथवा कदाचार का दोषी या अन्य उम्मीदवारों से सहायता प्राप्त करते हुए पाया जाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
  6. अभ्यर्थी एग्जाम हॉल में निजी सामान/सामग्री को किसी के साथ साझा नहीं करेगा.
  7. अभ्यर्थी एक दूसरे से सुरक्षित सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाएं रखेंगे.
  8. अभ्यर्थी द्वारा अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प जरूर इनस्टॉल किया हुआ होना चाहिए. आरोग्य सेतु स्टेटस में अभ्यर्थी का जोखिम स्तर जरूर दर्शाया होना चाहिए. अभ्यर्थी को यह स्टेटस परीक्षा स्थल में प्रवेश करते समय सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा.
  9. प्रवेश द्वार पर सभी अभ्यर्थियों के तापमान की जांच की जाएगी. यदि किसी कैंडिडेट का तापमान सामान्य से अधिक होता है या वायरस का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

IBPS PO Vacancy Details: IBPS द्वारा इस भर्ती के जरिए 6,932 पीओ की रिक्तियों को भरा जाएगा. IBPS PO Vacancy में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब & सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अलग-अलग शाखाओं में नौकरी करने का अवसर देंगा. शुरुआती 2 साल तक अभ्यर्थियों का Probation Period रहेगा, जिसमें कैंडिडेट्स को बैंक से जुड़े Investment, Accounting, Finance, Billing, Marketing आदि काम करने होंगे. 2 साल के बाद अभ्यर्थी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में पदोन्नत किए जाएंगे.

IBPS PO Admit Card 2022 Kaise Download Kare (How To Download IBPS PO Admit Card 2022)

  1. IBPS PO Prelims Admit Card 2022 Download करने के लिए सबसे पहले IBPS Website- ibps.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘CRP PO/MT’ सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में ‘Probationary Officers/Management Trainees XII’ पर क्लिक कर दें.
  4. अब ‘Click Here To Download Exam Call Letter For CRP-PO/MTs-XII’ के लिंक पर क्लिक करें.
  5. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login का बटन दबाएं.
  6. स्क्रीन पर IBPS PO Prelims Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक कर IBPS PO Admit Card 2022 Download कर लें.

IBPS PO 2022: अभ्यर्थी क्या-क्या लेकर परीक्षा सेंटर पर जाएं?

  • मास्क (मास्क पहनना अनिवार्य है).
  • दस्ताने.
  • पानी की अपनी पारदर्शी बोतल.
  • हैंड सैनिटाइजर (50 मिली)
  • एक सामान्य पेन, नीला इंक स्टाम्प पैड और गोंद.
  • परीक्षा संबंधी कागजात (प्रवेश पत्र, आईडी कार्ड आदि).
  • स्क्राइब वाले अभ्यर्थियों के लिए विधिवत भरा व फोटोग्राफ लगा हस्ताक्षर युक्त स्क्राइब फार्म.

IBPS PO Vacancy 2022 Details

IBPS PO Vacancy 2022 Bank Wise
Bank Name No. of Post
Bank Of India 535
Bank Of Maharashtra 500
Canara Bank 2500
Punjab National bank 500
Punjab & Sindh Bank 253
UCO Bank 550
Union Bank Of India 2094
Total 6932

IBPS PO Important Dates 2022

IBPS PO Important Dates
Registration Start Date 02 August 2022
Registration Last Date 22 August 2022
Prelims Exam Date 15, 16 and 22 October 2022
Prelims Admit Card Release Date 07 October 2022
Prelims Result Release Date November 2nd Week
Mains Exam Date 26 November 2022
Mains Admit Card Release Date November 2022
Exercise & Interview Date January/February 2023

IBPS PO Important Links 2022

IBPS PO 2022 Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Join Now
Watch Video Click Here

IBPS PO 2022 Admit Card | IBPS PO Exam Admit Card 2022 | IBPS PO Call Letter Download 2022 | PO Admit Card Download | IBPS PO Ka Admit Card Kaise Download Kare | IBPS PO Ka Admit Card Kaise Nikale | IBPS PO Admit Card Kaise Nikale 2022 | IBPS PO Hall Ticket Kaise Download Kare | IBPS PO Admit Card 2022 Kaise Download Karen | IBPS PO Admit Card 2022 Link | IBPS PO Prelims Admit Card Kaise Download Kare | IBPS PO Pre Admit Card 2022 Download | IBPS.IN | IBPS Official Website |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment