RRB Group D Exam City 2025 Check Here: यहां से चेक करें आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम सिटी

RRB Group D Exam City 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी भर्ती हेतु परीक्षा शहर की सूचना (RRB Group D Exam City Intimation Slip) 18 नवंबर को जारी कर दी गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in तथा आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते है. हालांकि एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

RRB Group D Exam City 2025 Direct Link

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

आरआरबी द्वारा ग्रुप डी भर्ती का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. वहीं परीक्षा शहर की जानकर वेबसाइट पर जारी की जा रही है. जिन अभ्यथियों की एग्जाम सिटी वेबसाइट पर रिलीज होगी उन अभ्यर्थियों को फोन पर मेसेज या ई-मेल प्राप्त होगा.

RRB Group D Exam City Kaise Check Kare (How To Check RRB Group D Exam City 2025)

  • RRB Group D Exam City 2025 Check करने के लिए आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • उसके बाद होम पेज City intimation link of CBT under CEN 08/2024 ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Registration Number (पंजीकरण संख्या), Date of Birth (जन्म तिथि) तथा Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करते ही स्क्रीन पर ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी.

RRB Group D Admit Card 2025 Kab Aayega

आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उदाहरण के लिए जिनका एग्जाम 27 नवंबर को है, उनका एडमिट कार्ड 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट ऑफिसियल वेबसाइट से अवश्य चेक कर लें.

  • RRB Group D Admit Card Release Date : 4 Days Before Exam

RRB Group D Recruitment Details 2025

आरआरबी द्वारा ग्रुप डी के कुल 32 हजार 438 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी. इस भर्ती में ग्रुप डी के विभिन्न पद शामिल है. ऐसे में देश भर के 1 करोड़ 8 लाख 22 हजार 423 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. जिसके लिए बोर्ड द्वारा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

  • Total Post : 32,4
  • Total Application Form : 1,08,22,423

RRB Group D Exam Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 23 January 2025
Online Application Last Date 1 March 2025
Application Correction Date 4 March To 13 March 2025
Exam City Release Date 18 November 2025
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam

RRB Group D Exam Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Notice PDF Download
Exam City Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RRB Group D Exam 2025

Q. When Will Be RRB Group D Exam City Released?

Ans. Exam City started to Release on 18th November 2025. However for each Exam Date City Intimation will be Released 10 Days Before the Exam.

Q. How To Check RRB Group D Exam City 2025?

Ans. RRB Group D Exam City can be Checked through Regional Official Websites of RRB.

Q. When Will Be RRB Group D Admit Card 2025 Released?

Ans. RRB Group D Admit Card will be Released 4 Days before the Exam.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment