Rajasthan VDO Exam City 2025: यहां से ग्राम विकास अधिकारी की एग्जाम सिटी देखें

VDO Exam City 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी यानि वीडीओ भर्ती परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी को लेकर खुशखबरी है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 28 अक्टूबर 2025 को वीडीओ एग्जाम सिटी जारी कर दी है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

VDO Exam City 2025 Direct Link

ग्राम विकास अधिकारी की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 की एग्जाम सिटी को आरएसएसबी द्वारा अधिकारिक वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से निकाल सकते है.

वीडीओ भर्ती 2025 परीक्षा 2 अक्टूबर को आयोजित होगी. परीक्षा का टाइम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. यह भर्ती कुल 850 पदों पर निकाली गई है, जिसमे नॉन टीएसपी के 683 पद और टीएसपी के 167 पद है.

VDO Exam City 2025 Kaise Check Kare ? How To Check VDO Exam City 2025

  1. ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम सिटी 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Notice Board सेक्शन के VDO Exam City 2025 Link पर क्लिक कर दें.
  3. यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर वीडीओ एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.

VDO Exam 2025 Guideline

  • पुरुष अभ्यर्थी पूरी/ आधी आस्तीन के शर्ट/ टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, पैंट पहन कर आएंगे, जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी, साड़ी, आधी/ पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी/ पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालो में साधारण रबर बैंड लगाकर आएगी.
  • पुरुष/ महिला अभ्यर्थी को जींस पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी.
  • अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी पहन कर आ सकते है, लेकिन उस पर मेटल या बड़े बटन नहीं होने चाहिए.
  • परीक्षार्थी को कांच की पतली चूड़ियाँ पहन कर आने की अनुमति होगी.
  • सादा कलावा और जनेऊ मेटल रहित पहन कर आ सकते है.
  • हवाई चप्पल, सैन्डल, जूते एवं मोज़े पहनकर आ सकते है, किन्तु सभी छोटे टखने तक ही होने चाहिए.
  • टोपी, ताबीज, घड़ी, आभूषण इत्यादि पहनकर नहीं आ सकते है, तथा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी वर्जित रहेगा.

VDO Exam City 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 19-06-2025
Application Last Date 25-07-2025
Exam Date 02-11-2025
Exam City Release Date 28-10-2025

VDO Exam City 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam City Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About VDO Exam City 2025

Q. ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम सिटी 2025 कब आएगी ?

Ans. ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम सिटी आज 28 अक्टूबर 2025 को आ गई है.

Q. ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम सिटी 2025 कैसे निकालें ?

Ans. ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment