BSTC Answer Key 2025: यहां से बीएसटीसी की आंसर की देखें

BSTC 2025 Answer Key: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित हुआ राजस्थान प्री डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम 2025 यानि बीएसटीसी 2025 की आंसर की को लेकर खुशखबरी है. बीएसटीसी 2025 की ऑफिसियल आंसर की 5 जून 2025 को रिलीज कर दी गई थी, वहीं आज 10 जून 2025 को फाइनल आंसर की जारी हो गई है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे फाइनल आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BSTC Final Answer Key 2025 Direct Link
Shift-1 Shift-2
Set A Set A
Set B Set B
Set C Set C
Set D Set D

वीएमओयू द्वारा बीएसटीसी की आंसर की शिफ्ट वाइज पीडीएफ में जारी हुई है. आंसर की का प्रकाशन वीएमओयू बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2025.in पर किया गया है. परीक्षार्थी ओएमआर शीट और आंसर की का मिलान कर अपने मार्क्स की गणना कर सकते है.

आंसर की पर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह 8 जून 2025 तक आपत्तियां दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करानें के लिए प्रत्येक प्रश्न हेतु निर्धारित शुल्क अदा करना होगा. आपत्तियों का निर्धारण होने के पश्चात फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.

बीएसटीसी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को दो पारी में हुआ था. प्रथम पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का था, वहीं द्वितीय पारी का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक का था.

Exam Schedule
Time 1st Shift 2nd Shift
Exam Time 09.00 AM To 12.00 Noon 02.30 PM To 05.30
Reporting Time 07.30 AM 01.00 PM
Gate Closing Time 08.30 AM 02.00 PM

बीएसटीसी परीक्षा 2025 राज्य के सभी 41 जिलों में हुई थी. इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक सेंटर 44 हजार विद्यार्थियों के बैठने के लिए जयपुर में बनाएं गए थे, वहीं सबसे कम 4 हजार विद्यार्थियों के लिए खैरथल-तिजारा में परीक्षा केंद्र गठित हुए थे.

आपकों बता दें कि बीएसटीसी 2025 में कुल 6 लाख 5 हजार आवेदन मेल-फीमेल कैंडिडेट्स के वीएमओयू को प्राप्त हुए थे. इनमे पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख 87 हजार 500 थी, जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 17 हजार पांच सौ थी. वहीं 18 हजार एक सौ अभ्यर्थी अंग्रेजी माध्यम में पेपर देने वाले थे.

बीएसटीसी परीक्षा 2025 के जरिए राज्य के 377 कॉलेजों की 26 हजार से भी अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स को दाखिला मिलेगा. बीएसटीसी का रिजल्ट 18 जून 2025 को जारी होगा. वहीं प्रथम चरण का कॉलेज अलॉटमेंट 27 जून 2025 को होगा.

BSTC Answer Key 2025 Kaise Check Kare ? How To Check BSTC Answer Key 2025

  1. बीएसटीसी आंसर की 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- predeledraj2025.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Answer Key पर क्लिक करें.
  3. यहां अपनी शिफ्ट पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर बीएसटीसी 2025 आंसर की ओपन हो जाएगी.
  5. आंसर की और ओएमआर शीट का मिलान कर मार्क्स पता कर लें.

BSTC Answer Key 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06-03-2025
Application Last Date 26-04-2025
Correction Date 06 March To 28 April 2025
Exam Date 01-06-2025
Admit Card Release Date 24-05-2025
Answer Key Release Date 05-06-2025
Answer Key Release Date 10-06-2025

BSTC Answer Key 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Final Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About BSTC Answer Key 2025

Q. बीएसटीसी आंसर की 2025 कब आएगी ?

Ans. बीएसटीसी आंसर की 5 जून 2025 को आ गई है व फाइनल आंसर की 10 जून 2025 को जारी हुई है.

Q. बीएसटीसी आंसर की 2025 कैसे देखें ?

Ans. बीएसटीसी आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2025.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment