Coast Guard Result 2025 Navik GD And DB: यहां से कोस्ट गार्ड का रिजल्ट देखें

Indian Coast Guard Result 2025: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard-ICG) द्वारा आयोजित हुई नाविक जीडी (जनरल ड्यूटी) और डीबी (डोमेस्टिक ब्रांच) की भर्ती परीक्षा 2025 बैच- सीजीईपीटी 02/2025 के रिजल्ट को लेकर खुशखबरी है. कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और डीबी का रिजल्ट आज 19 मई 2025 को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा हेतु नीचे दे दिया गया है.

Coast Guard Result 2025 Direct Link

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक जीडी और डीबी के परीक्षा परिणाम को ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है.

आईसीजी नाविक जीडी और डीबी के रिजल्ट में विद्यार्थी को सेक्शन 1 और सेक्शन 2 में प्राप्त अंक और कुल अंक लिखें होंगे. वहीं रिजल्ट में अभ्यर्थी के कैटेगरी की कट ऑफ भी लिखी होंगी.

आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और डीबी की परीक्षा 26, 27 और 28 अप्रैल 2025 को हुई थी. परीक्षा में नाविक डीबी वालों के लिए सेक्शन-1 के ही सवाल करने अनिवार्य थे, जबकि नाविक जीडी वालो को सेक्शन-1 और सेक्शन-2 दोनों के सवाल हल करने थे. सेक्शन-1 में कुल 60 प्रश्न थे, जिसें 45 मिनट में हल करना था. वहीं सेक्शन-2 में कुल 50 प्रश्न थे, जिसें 30 मिनट में हल करना था.

Coast Guard Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check Coast Guard Result 2025

  1. इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और डीबी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT) पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Enrolled Personnel (CGEPT-02/2025) पर प्रेस कर दें.
  4. यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और डीबी का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें कोस्ट गार्ड रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Coast Guard Recruitment CGEPT-02/2025 Details

इंडियन कोस्ट गार्ड सीजीईपीटी 02/2025 भर्ती के जरिए कुल 300 पदों को भरा जाएगा. इसमें नाविक जीडी के 260 और नाविक डीबी के 40 पद है. नाविक जीडी के 260 पदों में जनरल के लिए 100 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 25 पद, ओबीसी के लिए 68 पद, एससी के लिए 39 पद और एसटी के लिए 28 पद है. वहीं नाविक डीबी के 40 पदों में जनरल हेतु 16 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 4 पद, ओबीसी हेतु 9 पद, एससी हेतु 8 पद और एसटी हेतु 3 पद है.

Indian Coast Guard CGEPT-02/2025 Recruitment
Category Navik GD Navik DB
UR 100 16
EWS 25 04
OBC 68 09
SC 39 08
ST 28 03
Total 260 40
Grand Total 300

Coast Guard Result 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 11-02-2025
Application Last Date 03-03-2025
Correction Date 10 To 12 March 2025
Exam Date 26 To 28 April 2025
Exam City Release Date 15-04-2025
Admit Card Release Date 23-04-2025
Result Release Date 19-05-2025

Coast Guard Result 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About Coast Guard Result 2025

Q. कोस्ट गार्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans. कोस्ट गार्ड रिजल्ट आज 19 मई 2025 को आ गया है.

Q. कोस्ट गार्ड रिजल्ट 2025 कैसे देखें ?

Ans. कोस्ट गार्ड रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment