PSEB 12th Result 2025 Link, Topper List And Marksheet Check Here: यहां से पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट निकालें

PSEB 12th Class Result 2025: पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजों का विद्यार्थी इंतजार कर रहें है, तो उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है. पंजाब बोर्ड ने आज 14 मई 2025 को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट रिलीज होने का समय दोपहर 3 बजे का रहा था. आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

PSEB 12th Result 2025 Direct Link

पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों में मेरिट लिस्ट को पीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड किया गया है. इसी वेबसाइट पर रिजल्ट यानि मार्कशीट भी उपलब्ध हुई है. इसके अलावा एक अन्य वेबसाइट- indiaresults.com पर भी परीक्षाफल जारी हुआ है.

पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में विद्यार्थी को परीक्षा में प्राप्त हुए कुल अंक तथा सब्जेक्ट वाइज अंक देखनें को मिलेंगे. रिजल्ट में परसेंटेज भी प्रदर्शित होंगे. 12वीं रिजल्ट को विद्यार्थी प्रिंट के बटन पर क्लिक करकें डाउनलोड कर पाएंगे.

आपको बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा पीएसईबी ने 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 2.15 बजे तक एक पारी में हुई थी.

  • PSEB 12th Result 2025 Overview
    • Exam Date: 19 February To 04 April 2025
    • Exam Time: 11 AM To 02.15 PM
    • Result Date: 14 May 2025
    • Result Time: 03.00 PM

गत वर्ष 12वीं का रिजल्ट 93.04 प्रतिशत रहा था. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 और लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 था. कुल पंजीकृत स्टूडेंट्स 2,84,452 थे, जिसमे से 2,64,662 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे.

यदि कोई विद्यार्थी किसी एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम हासिल करता है, तो उसे या तो सप्लीमेंट्री एग्जाम देना पड़ेगा या फिर ग्रेस से पास होगा. वहीं यदि कोई विद्यार्थी कॉपी चेकिंग से असंतुष्ट है, तो वह रीचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

विद्यार्थी को कुल 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे, अन्यथा वह फैल माना जाएगा. विद्यार्थी फैल होने पर सप्लीमेंट्री एग्जाम में नहीं बैठ सकता है, बल्कि वह अगले साल पुनः 12वीं की परीक्षा देगा.

PSEB 12th Result 2025 Kaise Dekhe ? How To Check PSEB 12th Result 2025

  1. पीएसईबी 12वीं रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Results सेक्शन को चुनें.
  3. यहां दिख रहें PSEB 12th Result Link पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में रोल नंबर या नाम भरकर Find Results पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा.
  6. Print पर प्रेस करकें रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

PSEB 12th Result 2025 Important Dates

Important Dates
Exam Date 19 February To 04 April 2025
Result Release Date 01-05-2025

PSEB 12th Result 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About PSEB 12th Result 2025

Q. पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans. पीएसईबी 12वीं रिजल्ट आज 14 मई 2025 को जारी हुआ है.

Q. पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे देखें ?

Ans. पीएसईबी 12वीं रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment