RPF Constable Exam City 2025 Check: यहां से आरपीएफ कांस्टेबल की एग्जाम सिटी यहां से देखें

RPF Constable 2025 Exam City: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स की कांस्टेबल भर्ती 2024 की एग्जाम सिटी का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी आज 21 फरवरी 2025 को जारी हो गई है. एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे दे दिया है.

RPF Constable Exam City 2025 Direct Link

आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी 2025 ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी हुई है. एग्जाम सिटी को अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में अभ्यर्थी को एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट का जानकारी देखने को मिलेगी.

आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम 2025 का आयोजन 2 से 20 मार्च 2025 तक किया जाएगा. यह एग्जाम ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगा. इस एग्जाम में शामिल होने जा रहें कैंडिडेट्स को 90 मिनट प्रश्न-पत्र हल करने के लिए मिलेंगे.

कांस्टेबल एग्जाम के पेपर में 120 प्रश्न 120 अंक के होंगे. प्रश्न-पत्र में अर्थमेटिक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35-35 प्रश्न होंगे. वहीं जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न होंगे. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Arithmetic 35 35
General Intelligence and Reasoning 35 35
General Awareness 50 50
Total 120 120

RPF Constable Exam City 2025 Kaise Dekhe ? How To Check RPF Constable Exam City 2025

  1. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर अपने जोन पर क्लिक करें.
  3. यहां RPF Constable Exam City Link पर क्लिक कर दें.
  4. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.

RPF Constable Recruitment 2024 Details

RPF Constable Recruitment 2024
Category Male Female
UR 1450 256
EWS 357 63
OBC 966 170
SC 536 95
ST 268 47
Total 3577 631
Grand Total 4208

RPF Constable Recruitment 2024 Selection Process

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी एग्जाम होगा. सेकंड चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. थर्ड चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1 : CBT Exam
  • Stage 2: Physical Test
  • Stage 3: Document Verification & Medical Examination

RPF Constable Exam City 2025 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-04-2024
Application Last Date 14-05-2024
Correction Date 15 To 24 May 2024
Application Status Release Date 17-01-2025
Exam Date 02 To 20 March 2025
Exam City Release Date 21-02-2025

RPF Constable Exam City 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Exam City Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About RPF Constable Exam City 2025

Q. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी 2025 कब आएगी ?

Ans. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी आज 21 फरवरी 2025 को जारी हो गई है.

Q. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी 2025 कैसे देखें ?

Ans. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment