RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 एग्जाम की आंसर की (Technician Grade-1 Answer Key) आज 26 दिसंबर को जारी कर दी गई है. आरआरबी द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 आंसर की सुबह 11 बजे जारी की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर पंजीकरण संख्या (Registration Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) की मदद से अपनी आंसर की चेक कर सकते है. हालांकि आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024 Direct Link
आरआरबी द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 आंसर की के साथ ही अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल आंसर की में प्रश्न पत्र में सही जवाब तथा अपना रिस्पॉन्स चेक कर सकते है. प्रश्न का सही जवाब हरे रंग (Green Colour) के अंदर होगा. वहीं अभ्यर्थी द्वारा चयनित विकल्प Chosen Option में देखने को मिलेगा. अभ्यर्थी सही जवाब और अपने द्वारा चयन किए गए विकल्पों के आधार पर अपने अंक कैलकुलेट कर सकते है.
यदि अभ्यर्थियों को आंसर की में अंकित जवाबों से असंतुष्टि है, तो वे ऑफिसियल आंसर की निर्धारित दिनांक 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे से पहले आपत्ति दर्ज कर सकते है. आपत्ति दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क देनी होगी. आरआरबी द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024 Kaise Check Kare (How To Check RRB Technician Grade 1 Answer key 2024)
- RRB Technician Answer Key 2024 चेक करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर विजिट करें.
- ऑफिसियल वेबसाइट के मेन्यु बार में Recruitment विकल्प पर क्लिक करके अपने जोन का चयन करें अथवा सीधे अपने जोन की वेबसाइट पर विजिट करें.
- उसके बाद CEN 02/2024 (Tech-I) : Exam-Responses & Objection-Tracker सेक्शन में Click here to view your CBT Exam-Attempt & Objection-Tracker पर क्लिक करें.
- अब अपने Registration Number, Date of Birth तथा Captcha Code भरकर लॉग इन पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के बाद Candidate Response ऑप्शन का चयन करें.
- फिर अगले पेज में Click Here To Generate विकल्प को चुनें.
- अब स्क्रीन पर RRB Technician Grade 1 Answer Key और Response Sheet ओपन हो जाएगी.
RRB Technician Grade 1 Answer Key Par Objection Kaise Kare (How To Do Objection on RRB Grade 1 Answer Key 2024)
- RRB Technician Answer Key पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी अपने जोन की वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर CEN 02/2024 (Tech-I) : Exam-Responses & Objection-Tracker सेक्शन में Click here to view your CBT Exam-Attempt & Objection-Tracker ऑप्शन का चुनें.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के पश्चात Objection पर क्लिक करें.
- उसके बाद प्रश्न संख्या (Question Number) और जवाब का चयन करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है
RRB Technician Grade 1 Exam Pattern 2024
आरआरबी टेक्नीशियन सीबीटी परीक्षा में 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. ऐसे में अभ्यर्थी को प्रश्न का सही जवाब देने पर 1 अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान था. गलत जवाब देने पर अभ्यर्थी के प्रति गलत जवाब एक-तिहाई (1/3) अंक अर्थात 0.33 मार्क्स काटे जाएंगे. अभ्यर्थी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट में अपने अंक इसी प्रकार से कैलकुलेट कर सकते है.
- Total Questions : 100
- Total Marks : 100
- Marks Per Question : 1
- Negative Marking : 1/3
RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 9 March 2024 |
Online Application Last Date | 8 April 2024 |
Application Correction Date | 09 To 18 April 2024 |
Exam City Release Date | 16 December 2024 |
Admit Card Release Date | 16 December 2024 |
Exam Date | 19 To 30 December 2024 |
Answer Key | 26 December 2024 |
RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
To Visit Zonal Websites | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Vacancy Increase Notification | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
Answer Key Notice | PDF Download |
Answer Key | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About RRB Technician Grade 1 Answer Key 2024
Ans. आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 आंसर की आज 26 दिसंबर को 11 बजे जारी कर दी गई है.
Ans. RRB Technician Grade Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट-indianrailways.gov.in या जोनल वेबसाइट से चेक करें.