CISF Fireman Admit Card 2024 Download, Physical Test Hall Ticket Link: सीआईएसएफ फायरमैन का एडमिट कार्ड जारी हुआ

CISF Fireman Admit Card 2024: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ द्वारा निकाली गई कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. सीआईएसएफ फायरमैन का एडमिट कार्ड आज 16 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया गया है.

CISF Fireman Admit Card 2024 Direct Link

सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फॉर्स की अधिकारिक वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर अपलोड किया गया है. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड को परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती प्रक्रिया 2024 में प्रथम चरण के अंतर्गत फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट देश में अगलग-अलग 35 सेंटर पर 24 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा.

CISF Fireman Admit Card 2024 Kaise Download Kare ? How To Download CISF Fireman Admit Card 2024

  1. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. यहां Constable Fire- 2024 (Male) पर क्लिक करें.
  4. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
  5. अगले पेज में Download Admit Card पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.

CISF Fireman Recruitment 2024 Detail

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 के तहत कुल 1130 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 466 पद है. ईडब्ल्यूएस के लिए 114 और ओबीसी के लिए 236 पद है. वहीं एससी के लिए 153 और एसटी के लिए 161 पद आरक्षित किए गए है.

CISF Constable Fireman Recruitment 2024
Category No. of Post
UR 466
EWS 114
OBC 236
SC 153
ST 161
Total 1130

CISF Fireman Recruitment 2024 Selection Process

सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 3 चरण में संपन्न होगी. प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन (DV) होगा. द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा होगी. तृतीय चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1: PET, PST & DV
  • Stage 2: Written Examination
  • Stage 3: Medical Examination (DME/RME)

CISF Fireman Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 31-08-2024
Application Last Date 30-09-2024
PET/ PST & DV Date 24 December 2024 To 20 January 2025
Admit Card Release Date 16-12-2024

CISF Fireman Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
PET/ PST & DV Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About CISF Fireman Admit Card 2024

Q. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड आज 16 दिसंबर 2024 को रिलीज हो गया है.

Q. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. सीआईएसएफ फायरमैन एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment