ICG Exam City 2024: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और यांत्रिक भर्ती 2024 सीजीईपीटी 01/2025 की एग्जाम सिटी आज 12 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है. कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जारी हुई है. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
Coast Guard Exam City 2024 Direct Link
कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी चेक करने के लिए ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की जरूरत होगी. पासवर्ड याद न होने पर इसे ईमेल आईडी की सहायता से पुनः प्राप्त कर सकते है.
कोस्ट गार्ड नाविक जीडी और यांत्रिक की परीक्षा नवंबर के मध्य में आयोजित होगी. इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. भर्ती परीक्षा के तहत कुल 320 पदों को भरा जाएगा, जिसमें नाविक जीडी के 260 और यांत्रिक के 60 पद है.
Coast Guard Exam City 2024 Kaise Check Kare ? How To Check Coast Guard Exam City 2024
- कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
- होम पेज पर Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT) पर क्लिक करें.
- अगले पेज में Enrolled Personnel (CGEPT-01/2025) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
- स्क्रीन पर कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.
Coast Guard Exam City 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 03-06-2024 |
Application Last Date | 10-07-2024 |
Exam Date | Mid November 2024 |
Exam City Release Date | 12-11-2024 |
Admit Card Release Date | 3 Days Before Exam |
Coast Guard Exam City 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Exam City | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Coast Guard Exam City 2024
Ans. कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी आज 12 नवंबर 2024 को जारी हो गई है.
Ans. कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से चेक करें.